सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र के लोकहा पंचायत के नौनपार गांव में बुधवार विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद यादव के नेतृत्व में आयोजित की गयी. कुश्ती प्रतियोगिता के शुभारंभ व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष श्री यादव, मेला कमेटी के अध्यक्ष सत्यदेव प्रसाद यादव ने पहलवानों को हाथ मिलाकर किया. कुश्ती प्रतियोगिता में मधुबनी के संजय पहलवान ने नेपाल के छोटू पहलवान को काफी दांव पेंच के बाद पटकनी दी. अयोध्या के मंटू पहलवान ने झांसी के सुल्तान पहलवान को पटखनी दी. दो दिवसीय कुश्ती प्रतियोगिता कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से पहलवानों ने भाग लिया है. जिसमें मधुबनी के कृष्ण देव पहलवान, नेपाल के बिरजू पहलवान, मधुबनी के दिलीप पहलवान, नेपाल के उपेंद्र थापा पहलवान, आगरा के भीम पहलवान, बनारस के विकास पहलवान, गोरखपुर के शहाउद्दीन पहलवान, अयोध्या के मिंटू पहलवान, मध्य प्रदेश के महाकाल पहलवान, झांसी के सुल्तान पहलवान, नेपाल के छोटे पहलवान, मधुबनी के बिरजू पहलवान सहित विभिन्न देश के विभिन्न राज्यों के पहलवानों ने कुश्ती प्रतियोगिता में भाग लिया. विजेंद्र प्रसाद यादव ने बताया कि कुश्ती प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पाने वाले पहलवानों को नगद राशि देकर सम्मानित किया जायेगा. कुश्ती प्रतियोगिता के सफल संचालन करने में मुकेश कुमार मेहता, रामकिशुन मेहता सहित अन्य लोगों का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है