बलुआ बाजार. भीमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत भीमपुर पंचायत के वार्ड नंबर 09 लालपुर नगर उप शाखा नहर स्थित रेलवे ट्रैक के खंभा नंबर 128 के समीप शुक्रवार की दोपहर मदरसा में पढ़ाने वाले एक मौलवी की ट्रेन हादसे मौत हो गयी. मृतक की पहचान छातापुर थाना क्षेत्र के रामपुर वार्ड नंबर 08 निवासी रफीक आलम के पुत्र मोहम्मद शाहिद के रूप में हुई है. घटना के बाद उक्त स्थल पर आसपास से लोगों की भीड़ जमा हो गयी. घटना के सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुट गयी. शव की शिनाख्त होने के बाद घटना स्थल पर मृतक के परिजन भी पहुंचे. मृतक के परिजन भीमपुर थाना में लिखित आवेदन देकर शव के पोस्टमार्टम करने से इनकार करते हुए मृतक के ट्रेन से गिरकर मौत होने की जिक्र किया है. जिसके बाद पुलिस शव परिजन को सुपुर्द कर दिया. हालांकि मौलवी ट्रेन से कैसे गिरे और वे ट्रेन से कैसे कटे, फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो सकी. लेकिन घटना स्थल पर मृतक का शव क्षत-विक्षत हालत में उनका सिर व उनका शरीर दो हिस्से में कटा मिला. शाहिद मदरसा के थे मौलवी बताया जाता है कि मोहम्मद शाहिद नेपाल के सुनसरी जिला स्थित एक मदरसा में बतौर मौलवी के रूप पदस्थापित थे. शुक्रवार को नेपाल से चलकर जोगबनी-सहरसा डेमू पैसेंजर भीमपुर हॉल्ट के लिए पकड़े थे. जहां भीमपुर हॉल्ट से लगभग 3 किलोमीटर पूरब ही लालपुर नगर उपशाखा के खंभा नंबर 128 के समीप ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है