24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोग भाजपा को मुस्लिम विरोधी बताते हैं, लेकिन कब्रिस्तान की घेराबंदी, मदरसा को सरकारी मान्यता उनके साथ ही दी : नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को निर्मली अनुमंडल मुख्यालय स्थित हरि प्रसाद साह महाविद्यालय में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को किया संबोधित

निर्मली. हम लोगों ने तो शुरू से काम किया. शुरू से ही हमारा और भाजपा का संबंध था. 2005 में जब हम लोगों की सरकार बनी तो हम लोगों ने बहुत सारा काम करना शुरू किया. यह बातें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को निर्मली अनुमंडल मुख्यालय स्थित हरि प्रसाद साह महाविद्यालय में एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही. सीएम नीतीश कुमार ने 2005 से पहले की लालू सरकार पर हमला करते कहा कि जब पति सरकार से हट गए तो पत्नी को बना दिया, आज-कल बेटी और बेटा को बनाने चले हैं. कांग्रेस वाले लोगों का भी यही हाल है. परिवार वालों को ही आगे बढ़ाने में लगे हैं. सभा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की तारीफ करते हुए कहा कि क्षेत्र के लिए बिजेंद्र बाबू ने बहुत कार्य किया है. किया. कहा कि हमलोगों ने लड़कियों के लिए साइकिल और पोशाक योजना शुरू कराई. बाद में लड़कों की मांग पर लड़कों के लिए भी साइकिल योजना की शुरुआत की गई. बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सभी पंचायत में उच्च माध्यमिक विद्यालय खोला. अब लड़कियां इंटर पास करती है तो 25000 रुपये देते हैं, स्नातक पास करती है तो 50000 देते हैं. 2006 में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया. नगर निकायों में भी महिलाओं को 60 प्रतिशत आरक्षण दिया. कहा कि 2005 में प्रजनन दर 4.3 था. अब अगर पति-पत्नी में पत्नी अगर मैट्रिक पास है तो प्रजनन दर 02 और इंटर पास है तो प्रजनन दर 1.6 है. महिलाओं के उत्थान के लिए हर क्षेत्र में काम किया. 2005 में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक महीना में इलाज के लिए कुल 39 लोग आते थे. आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में हर महीने में 11000 से अधिक मरीज का इलाज किया जा रहा है. मदरसा को सरकारी मान्यता दी गयी. मदरसा में पढ़ाने वालों के लिए वेतन की शुरुआत की गयी. 8000 से अधिक कब्रिस्तान की घेराबंदी करवाई गयी. 1000 कब्रिस्तान की घेराबंदी चल रही है. कहा कि लोग भाजपा की आलोचना करते रहते हैं कि मुस्लिम के खिलाफ है. लेकिन यह सब काम बीजेपी के साथ में रहते हुए किया गया. अब 60 वर्ष पुराने मंदिरों की घेराबंदी करवाई जा रही है. हर घर नल का जल, हर घर बिजली, हर घर शौचालय पहुंचा दिया. सभा को बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, मंत्री विजय कुमार चौधरी, नीरज बबलू, हारूण रसीद सहित प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत ने भी संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव ने किया. मौके पर एनडीए के सभी घटक दल के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें