स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर लगाने के खिलाफ महा पंचायत

उपभोक्ताओं ने कहा, कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए लोगों पर दिया जा रहा दबाव

By Prabhat Khabar News Desk | September 7, 2024 8:45 PM

, उपभोक्ताओं ने कहा, कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए लोगों पर दिया जा रहा दबाव त्रिवेणीगंज. स्मार्ट प्रीपेड बिजली मीटर के खिलाफ त्रिवेणीगंज बिजली उपभोक्ता समूह ने प्रखंड मुख्यालय स्थित मवेशी अस्पताल के प्रांगण में छात्र नेता भाई नीतीश के अध्यक्षता में शनिवार को एक विशाल महा पंचायत का आयोजन किया. जिसका संचालन संतोष कुमार सियोटा ने किया. महा पंचायत में नगर परिषद क्षेत्र सहित ग्रामीण इलाके के सैकड़ों बिजली उपभोक्ता शामिल हुए. महापंचायत को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा की प्रीपेड बिजली स्मार्ट मीटर एक बहुत बड़ा स्कीम है. जो जनता के खिलाफ जनता को लूटने और नॉर्थ बिहार पवार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड को फायदा पहुंचाने का काम करती है. यह बिजली मीटर लगाना अनिवार्य भी नहीं है. लेकिन त्रिवेणीगंज में स्मार्ट बिजली मीटर लगाने के लिए जोर जबरदस्ती किया जाता है. बिजली मीटर लगाने के लिए यह लोग घर वालों से पूछने की भी जरूरत नहीं समझते हैं. जो गैरकानूनी और असंवैधानिक है. ग्रामीणों ने बताया कि बिजली ठेकेदार और बिजली मिस्त्री 20 से 25 की संख्या में आते हैं. पुलिस की धमकी देकर मीटर लगाने को बात करते हैं. नहीं लगवाने पर केस करने और बिजली काटने की धमकी देते हैं. स्मार्ट बिजली मीटर लगाते समय ठेकेदार के साथ में कुछ असामाजिक तत्व भी घूमता है. जिससे बाजार के लोगों में दहशत कायम है. लोगों ने कहा कि अब जबरदस्ती मीटर लगाने वाले के खिलाफ हमलोग को एक साथ आंदोलन करने को मजबूर है. महा पंचायत में जयनारायण यादव, कौशल यादव, शत्रुघ्न चौधरी, संतोष सरदार, सदानंद यादव, लव यादव, राम सिंह ,अखिलेश यादव ,प्रवेश प्रवीण,राहुल यादव , डा अमित चौधरी , विक्की सिंह, राकेश चौधरी ,आमोद गुप्ता,संत कुमार, अभिषेक यादव , मंजेश कुमार , मो. मुश्ताक ,मणिभूषण चौधरी, डबलू यादव , मुन्ना यादव ,सुनील सरदार ,मो सलाम, अरुण यादव, परमेश्वरी राम ,मोहिनी देवी ,सुनीता देवी ,सुमित्रा देवी ,मनीष कुमार ,चंदन तुलसी ,राजेश्वर यादव ,लक्ष्मण यादव ,सूर्यनारायण चौधरी आदि लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version