नाली निर्माण का महादलितों ने किया विरोध, मुखिया का घेराव
मरौना अंचल इलाके के ललमनिया पंचायत में एक दर्जन से अधिक महादलित परिवारों ने नाली निर्माण का विरोध जताते हुए हंगामा किया
निर्मली. मरौना अंचल इलाके के ललमनिया पंचायत में एक दर्जन से अधिक महादलित परिवारों ने नाली निर्माण का विरोध जताते हुए हंगामा किया. हंगामा कर रहे महादलित परिवारों ने ललमनिया पंचायत के मुखिया अनिल आनंद के घर का घेराव कर हस्तक्षेप व पहल की मांग करते दिखे. हंगामा कर रहे लोगों का कहना है कि उनके घरों के बगल से जमींदार द्वारा अपनी जमीन में मिट्टी की खुदाई कर नाली बनाई जा रही है, इससे महादलित परिवारों के कई घरों के बांस उखड़ने लगे हैं. साथ ही कुछ परिवारों के शौचालय व चहारदीवारी भी धंस गए हैं. इसके अतिरिक्त जेसीबी चलवा कर कई वृक्षों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. इधर, मुखिया अनिल आनंद ने बताया कि महादलित परिवारों के घर के बगल से जमींदार की जमीन है. निज जमीन में जमींदार द्वारा मिट्टी की खुदाई कर दी गई है. इसे लेकर महादलित परिवार के दर्जनों लोगों ने उनके घर का घेराव कर न्याय की मांग की है. मिट्टी खुदाई के कारण कई घरों के धराशायी होने की संभावना है. इसलिए महादलित परिवारों में रोष व्याप्त है. वहीं, दूसरे पक्ष से जमींदार देवनारायण साह उर्फ देबू साह का कहना है कि गांव समाज के लोगों के लिए समुचित रूप से जल निकासी की व्यवस्था नहीं है. पानी बहाने में दिक्कत हो रही थी. बारिश के समय में जगह-जगह जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. लोगों को पैदल चलने में भी परेशान होती है. शर्मा टोला के पास निर्मित पक्की नाली को कुछ लोगों ने तोड़ दिया है. वहां का भी पानी निज जमीन में आ जाता है. इसलिए समाजसेवा के भाव से अपने निज जमीन में नाली बनवा रहे हैं, ताकि उनके साथ-साथ लोगों की भी परेशानी कम हो. उनकी निज जमीन में दशकों से कई पेड़ भी लगे थे. जिसे कुछ लोगों ने काट लिया. मेढ़ के पास जेसीबी चालक व अन्य मजदूर मिट्टी डालने व नए पेड़-पौधा लगाने गए थे. लेकिन कुछ लोगों ने जेसीबी चालक के साथ दुर्व्यवहार करते हुए मारपीट की है. जेसीबी में भी आग लगाने की कोशिश की गई. हालांकि सामाजिक स्तर पर मामले का निष्पादन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है