अष्टयाम संकीर्तन के अवसर पर महाप्रसाद का हुआ आयोजन, बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु

11 दिनों तक दिन-रात चल रहे अष्टयाम व भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना हुआ है

By Prabhat Khabar News Desk | January 4, 2025 6:16 PM

सुपौल. शहर के महावीर चौक स्थित बजरंगबली मंदिर में 11 दिवसीय अष्टयाम संकीर्तन का भव्य आयोजन किया जा रहा है. 31 दिसंबर की संध्या शुरू हुए इस अष्टयाम कार्यक्रम में जिले के कई कीर्तन मंडलियां भाग ले रही हैं. 11 दिनों तक दिन-रात चल रहे अष्टयाम व भजन-कीर्तन से माहौल भक्तिमय बना हुआ है. मंदिर की रंग-बिरंगी लाइट से भव्य सजावट की गयी है. कीर्तन मंडलियों द्वारा इस दौरान विभिन्न देवी-देवताओं की झांकी भी प्रस्तुत की जाती है. मौके पर बड़ी संख्या में जुटे श्रद्धालु इस भजन-कीर्तन का आनंद उठाते हैं. अष्टयाम संकीर्तन के क्रम में शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार महा प्रसाद का आयोजन किया गया. कमेटी के अध्यक्ष प्रमोद ठाकुर व अष्टयाम समिति के सचिव राधेश्याम साह ने बताया कि करीब छह हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर महाप्रसाद ग्रहण किया. गौरतलब है कि इस बजरंगबली मंदिर में बीते 58 वर्षों से लगातार नववर्ष के मौके पर अखंड नवाह अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया जाता है. कमेटी के लोग दिन-रात इसकी सफलता में जुटे रहते हैं. वहीं अन्य श्रद्धालुओं द्वारा भी यथा संभव सहयोग प्रदान किया जाता है. अष्टयाम का समापन 11 जनवरी की संध्या में धूमधाम से होगा. समापन के मौके पर महाआरती एवं महाप्रसाद का भी आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version