21 जुलाई को वेदव्यास जयंती का उद्घाटन करेंगे पूर्व न्यायमूर्ति विरेंद्र वर्मा ब्रह्म स्थान झखराही के बदले बंधन विवाह भवन भेलाही में होगा समारोह का आयोजन फोटो- 18 कैप्सन – बैठक में मौजूद आयोजन समिति के सदस्य. प्रतिनिधि, सुपौल जिला मुख्यालय स्थित ब्रहृम स्थान झखराही में महर्षि व्यास और लोकदेव भीम केवट जयंती समारोह आयोजन समिति की बैठक शिक्षाविद् सह बीएन मंडल विश्वविद्यालय के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष प्रो रामचंद प्रसाद मंडल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें दर्जनों लोगों ने भाग लिया. आयोजन समिति ने बारिश के मौसम को देखते हुए पूर्व के आयोजन स्थल ब्रहृम स्थान झखराही को बदल कर बंधन विवाह भवन भेलाही में करने का निर्णय लिया. बताया कि जयंती समारोह के दिन सैकड़ों मोटर साइकिल, वाहन और गाजे-बाजे के साथ शहर में व्यास रथ यात्रा निकाली जायेगी. आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रो मंडल ने बताया कि बसबिट्टी, पिपराखुर्द, करिहो, पथरा, कैशकट्टा, अमहा, हरदी, रतौली, रामनगर, बथनाहा गांव में लोगों ने पूरी गर्मजोशी से जयंती को आंदोलन का रूप देने का जज्बा दिखाया और संकल्प लिया कि वेदव्यास जयंती के दिन सारे कार्यों को परित्याग कर रथयात्रा में शामिल होकर इसे यादगार बनायेंगे. प्रो मंडल ने बताया कि 21 जुलाई को जयंती समारोह का उद्घाटन पटना हाईकोर्ट के अवकाश प्राप्त न्यायमूर्ति विरेंद्र वर्मा करेंगे तथा मुख्य अतिथि पूर्व लोक अभियोजक युगेश्वर मंडल तथा पटना विश्वविद्यालय के पूर्व प्रतिकुलपत्ति प्रो राजाराम प्रसाद रहेंगे. इस अवसर पर राष्ट्रपति पुरस्कृत कृषि पंडित विष्णदेव मंडल (नरपतगंज अररिया) तथा कृषि पंडित भोला मंडल (राजपुर) को व्यास शिखर सम्मान से अलंकृत किये जायेंगे. वर्तमान और पूर्व सांसद व विधायकों के साथ समाज के सभी गणमान व्यक्तियों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. संचालन समिति के संयोजक रामनारायण मंडल ने कहा कि समारोह में पांच हजार लोगों के लिए भोजन और उनके ठहराव की व्यवस्था की जायेगी. मीडिया प्रभारी सुनील मंडल व हरिमोहन विश्वास ने कहा कि महर्षि वेदव्यास के वंसजों को संगठित करने के लिए राष्ट्रीय केवट महासंघ का औपचारिक घोषणा भी किया जायेगा. आयोजन समिति ने मंचीय प्रबंधन की जबावदेही सत्यनारायण मंडल, खान-पान की जवाबदेही रामबहादुर मंडल, चंदा प्रबंधन की जबावदेही उदय कुमार मंडल और प्रचार प्रसार की जवाबदेही हरिमोहन विश्वास और सुनील मंडल को सौंपा गया है. बैठक में विरेंद्र मंडल, राजेंद्र मंडल, शशिभूषण मंडल, नटवर कामत, सत्येंद्र प्रसाद मंडल, सत्य नारायण मंडल, राम नारायण कामत, जगदीश कामत, नागेंद्र मंडल, बबलू कामत, रामबहादुर मंडल, शिवनंदन कामत, हरिकृष्ण कामत, सुरेश कुमार मंडल, मनोज कुमार, भरत कुमार, हरिमोहन विश्वास, सुनिल कुमार मंडल, उदय कुमार मंडल, ओम प्रकाश विश्वास, नथुनी मंडल, योगेंद्र मंडल, विजय कुमार, वासुदेव मंडल, मुन्ना जी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है