सेविकाओं को गूगल रीड एलांग एप्प की दी गयी जानकारी

सदर प्रखंड स्थित सीडीपीओ कार्यालय में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 9:48 PM

सुपौल. सदर प्रखंड स्थित सीडीपीओ कार्यालय में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया. मौके पर आयरन फोलिक एसिड गोली का भी वितरण किया गया. इस अवसर पर सेविकाओं को केंद्र पर आने वाले बच्चे को अक्षर ज्ञान सुलभ तरीके से सिखाने के लिए गूगल रीड एलांग एप्प का प्रशिक्षण दिया गया. सभी सेविका के मोबाइल में एप्प भी इंस्टॉल करवाया गया. साथ ही इसके उपयोग करने के तरीकों को विस्तार पूर्वक समझाया गया. प्रशिक्षण में महिला पर्यवेक्षिका संगीता कुमारी, वंदना कुमारी, बीसी विवेक कुमार, विजय कुमार और चंदन कुमार उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version