मकर संक्रांति महोत्सव का हुआ आयोजन, मिथिला पेंटिंग और लोक कला का किया गया प्रदर्शन
पतंगबाजी के दौरान आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर गया
निर्मली. अनुमंडल कार्यालय परिसर में मंगलवार को मकर संक्रांति महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन कला एवं संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में हुआ. मौके पर एसडीएम एसडीएम संजय कुमार सिंह, डीएसपी राजू रंजन कुमार, डीसीएलआर साहेब रसूल और नगर पंचायत निर्मली के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि जगरनाथ कामत सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. कार्यक्रम की प्रमुख आकर्षण पतंगबाजी रही. जिसमें इन नेताओं और अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया. पतंगबाजी के दौरान आसमान रंग-बिरंगी पतंगों से भर गया. जिसने वहां उपस्थित लोगों को रोमांचित कर दिया. महोत्सव के दौरान स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मिथिला पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसके अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम ने भी लोगों का खूब मनोरंजन किया. सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में लोक नृत्य और गायन ने महोत्सव में चार चांद लगाए. इस आयोजन ने न केवल स्थानीय लोगों को मकर संक्रांति की खुशियां साझा करने का मौका दिया, बल्कि क्षेत्रीय परंपराओं और सांस्कृतिक धरोहर को भी जीवंत किया. विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेने और आयोजन को सफल बनाने में प्रशासन और स्थानीय नागरिकों का भरपूर सहयोग देखने को मिला. मिथिला पेंटिंग प्रदर्शनी में उत्कृष्ट योगदान करने वाले स्कूली छात्रों को अधिकारियों ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर वार्ड पार्षद रंजीत नायक, निशांत जैन, अरविंद साह समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है