विभिन्न मांगों को लेकर माले व खेग्रामस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
अभी तक एक भी गरीबों को प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है
त्रिवेणीगंज हक दो वादा निभाओ अभियान के तहत भाकपा माले एवं खेग्रामस के नेतृत्व में नगर परिषद क्षेत्र स्थित मवेशी अस्पताल के प्रांगण में एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनकारी मवेशी अस्पताल से निकल कर बीडीओ व सीओ कार्यालय के समक्ष हक दो वादा निभाओ, जवाब दो हिसाब दो गगनभेदी नारों के साथ प्रदर्शन किया. बाद में दोनों अधिकारियों की अनुपस्थिति में अनुमंडल पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया. धरना की अध्यक्षता कॉ मो मुस्लिम ने की. मंच संचालन दुर्गी सरदार ने किया. धरना को संबोधित करते हुए भाकपा माले जिला सचिव कॉ जयनारायण यादव ने कहा कि लघु उद्यमी योजना के तहत 70 हजार से कम आय प्रमाण पत्र, 5 डिसमिल जमीन एवं पक्का मकान से संबंधित योजनाओं के लिए त्रिवेणीगंज प्रखंड पर विगत महीने लाल झंडा के नेतृत्व में बीडीओ, सीओ को आवेदन दिया गया था. जिसमें अभी तक एक भी गरीबों को प्रमाण पत्र निर्गत नहीं किया गया है. कहा कि सदन में देश के गृह मंत्री अमित शाह जिस तरह बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर के नाम पर मजाक एवं संविधान विरोधी बातें करते है, जिसकी घोर निंदा करते हैं. किसान महासभा के अध्यक्ष अच्छेलाल मेहता ने कहा कि आज राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत त्रिवेणीगंज प्रखंड पर गरीबों का महा जुटान हुआ है. आज प्रखंड के अधिकारीयों के जवाब ले कर रहेंगे. यदि प्रमाण पत्र निर्गत नहीं होता है तो 08 दिनों के बाद अनिश्चितकालीन धरना एवं आमरण अनशन करेंगे. कहा कि सरकार चुनाव के वक़्त बड़े-बड़े वादे करते हैं. लेकिन धरातल में एक भी कार्य नहीं हो रहा है. उल्टे गरीब मजदूर किसान को आय प्रमाण पत्र तथा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के नाम पर उन्हें लूटा जा रहा है. बीपीएससी छात्रों पर सरकार द्वारा पुलिसिया पिटाई के कारण कई छात्र गंभीर रूप से घायल है. बीजेपी आरएसएस के नेता संविधान विरोधी बातें करते हैं और मनुस्मृति की पैरवी करते हैं. खेग्रामस के जिला सचिव जन्मजय राई ने कहा कि नीतीश कुमार पूरे तरह से जनविरोधी हो गए हैं. स्मार्ट मीटर लगा कर सरकार गरीबों की खून चूस रही है. केंद्र सरकार की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण टैक्स को बढ़ा रही है. पुराने गाड़ियों की खरीद बिक्री पर कर लगाकर मध्यमवर्गीय लोगों के कार के सपने को सपना ही कर दिया है. सभा को आइसा के डॉ अमित चौधरी, नवल किशोर मेहता, श्रवण यादव, कामेश्वर यादव उर्फ कंपा, वीणा देवी, कैलाश यादव आदि ने भी संबोधित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है