22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्मार्ट मीटर के खिलाफ माले कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन, सीएम नीतीश कुमार का फूंका पुतला

सभी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे

त्रिवेणीगंज. भाकपा माले एवं अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने बुधवार को स्मार्ट मीटर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. अनुपलाल यादव महाविद्यालय त्रिवेणीगंज से मेला ग्राउंड, पुरानी बैंक चौक, दुर्गा चौक का भ्रमण करते हुए कार्यकर्ता मवेशी अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचे और जनविरोधी सीएम नीतीश कुमार का पुतला दहन किया. सभी कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी कर रहे थे. उन्होंने सरकार से स्मार्ट मीटर वापस लेने की मांग की. भाकपा माले जिला सचिव जयनारायण यादव ने कहा कि आज सरकार गरीब जनता, किसान, छोटे एवं मध्यम वर्ग के व्यवसायियों का खून चूसने वाला कानून लाया है. कहा कि एक तरफ सरकार का रिपोर्ट है कि 95 लाख महागरीब परिवार जिसकी मासिक आय 05 हजार से भी कम है, ऐसी स्थिति में फिर एक बार प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने का जनता पर दबाव डाल रही है. किसान महासभा जिलाध्यक्ष अच्छेलाल मेहता एवं खेग्रामास जिला सचिव जन्मजय राई ने कहा कि प्रीपेड स्मार्ट मीटर के खिलाफ लड़ रहे सामाजिक कार्यकर्ता पर फर्जी मुकदमा चलाया जा रहा है और भोले भाले जनता को पुलिसिया डर दिखा कर उनके घरों पर जबरदस्ती प्रीपेड स्मार्ट मीटर ठोका जा रहा है. जिसका जवाब जनता 2025 में वोट के चोट से बतायेगी. ऑल इंडिया स्टूडेंट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सियोटा ने कहा कि बिहार का जनता दूसरे प्रदेश जाकर काम करते हैं. उनके पास समय पर पैसा नहीं होता, ऐसी स्थिति में वे प्रीपेड स्मार्ट मीटर में कैसे रिचार्ज करेंगे. मौके पर मो मुस्लिम, दुर्गी सरदार, चंदा देवी, मीणा देवी, नवल किशोर मेहता, शिव नारायण यादव, अब्दुल रहमान, मो रज्जाक, फुलवंति देवी, चंदेशरी राम, गीता कामेश्वर यादव, अशोक सरदार, सदानंद रज्जक, नागेश्वर यादव, शांति देवी, कमल यादव, विंदेश्वरी, सुरेश मंडल, मोमनी देवी, शोभा उरांव, बुधु उरांव, जामुन ठाकुर, सिकेंद्र राम, सुकनी देवी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें