मछली मारने के क्रम में डूबने से व्यक्ति की मौत

थाना क्षेत्र के शिवपुरी पंचायत में बुधवार को मछली मार रहे एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 9:15 PM

किशनपुर. थाना क्षेत्र के शिवपुरी पंचायत में बुधवार को मछली मार रहे एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गयी. जानकारी अनुसार, शिवपुरी पंचायत के मुरकुचिया गांव के वार्ड नंबर 01 निवासी स्व रामप्रसाद मुखिया के 32 वर्षीय पुत्र रविन मुखिया दिन के करीब 10 बजे खाना खाकर अन्य साथी के साथ जाल लेकर मछली मारने चला गया. मोमीन टोला से पश्चिम नदी में मछली मारने लगा. अपने घर वापस लौटने के क्रम में मोमीन टोला से पूरब एक पुल के समीप बह रहे पानी में फिर से मछली मारने लगा. जैसे ही वह जाल घुमाकर पानी में फेंका, जाल उसके शरीर में उलझ गया, जिस कारण वह गहरे पानी में चला गया. पूरे शरीर में जाल लटपटा जाने के कारण वह पानी में ही डूबा रह गया. वहां मौजूद एक बच्चा के चीखने-चिल्लाने पर राहगीरों ने रविन मुखिया को अन्य लोगों की मदद से पानी से बाहर निकाला. लेकिन तब तक में उसकी मौत हो चुकी थी. पंचायत समिति सदस्य मो इस्ताक अंसारी ने बताया कि मछली मारने के क्रम में यह घटना हुआ. मृतक को तीन संतान है, जिसमे एक पुत्र 03 वर्षीय अंशु कुमार, पुत्री 02 वर्षीया राशि कुमारी और 05 माह की रिया कुमारी है. मृतक दो भाई में छोटा भाई था. पत्नी अकाली देवी और माता सोगिया देवी का रो-रोकर बुरा हाल था. इस बाबत डीएसपी सह थानाध्यक्ष नीतू सिंह ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version