मजदूरी के लिए हरियाणा जा रहे मनोज की ट्रेन से गिर कर मौत

घर शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम

By Prabhat Khabar News Desk | April 25, 2024 9:50 PM

घर शव पहुंचते ही परिजनों में मचा कोहराम त्रिवेणीगंज. दरभंगा से दिल्ली जा रही स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस से गिरकर त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के बभनगामा निवासी एक मजदूर मनोज हजारी की मौत बीते सोमवार के ट्रेन से कट कर हो गयी. यह घटना उत्तरप्रदेश के कानपुर के समीप चटोरी थाना क्षेत्र में घटित हुई. स्थानीय प्रशासन द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद गुरुवार को मृतक के शव को उनके घर त्रिवेणीगंज के बभनगामा पहुंचाया. मृतक का शव घर पहुंचते ही परिजन सहित गांव में मातम छा गया. इस दौरान मृतक को देखने और उनके परिजनों को सांत्वना देने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी. लोगों की भीड़ में बस एक ही चर्चा थी कि अगर दो जून की रोटी की व्यवस्था यहीं पर होती तो आज मनोज हम सबों के बीच होता. उसे रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने के लिए मजदूरी के लिए बाहरी प्रदेश नहीं जाना पड़ता. मृतक के परिवार में उनकी पत्नी तुलिया देवी, दो बेटे सिंटू कुमार और मनीष कुमार हैं. जिनके सिर से पति और पिता का साया समाप्त हो गया. मृतक के परिजनों ने बताया कि सोमवार को वह गांव के ही कुछ लोगों के साथ मजदूरी करने पंजाब जा रहे थे. इसी दौरान गेट के पास बैठकर खैनी खा रहा था. इस दौरान हादसा हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version