प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक में लिए गये कई निर्णय

जिला संघ की ओर से बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित राज्य सचिव अंजना सिंह का भव्य स्वागत किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 6:04 PM

सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित संघ भवन में रविवार को प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक अध्यक्ष हृदय नारायण मल्लाह की अध्यक्षता में हुई. इस दौरान सभी प्रखंड के अध्यक्ष, सचिव, अनुमंडल संघ के अध्यक्ष, सचिव एवं जिला कार्यकारी के सदस्य उपस्थित हुए. मौके पर प्रधान सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर पुरानी पेंशन योजना लागू करने के लिए जिला के सभी शिक्षक-शिक्षिका 01 फरवरी 2025 को बाएं हाथ पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन करेंगे. कहा कि जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में कार्यशैली में बदलाव की आवश्यकता है. कहा कि शिक्षकों को ढेर सारी समस्याएं हैं इसका निष्पादन सही समय पर नहीं हो पता है. जिला संघ की ओर से बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ की नवनिर्वाचित राज्य सचिव अंजना सिंह का भव्य स्वागत किया गया. बैठक में मुख्य रूप से सिकंदर प्रसाद यादव, राजेश कुमार महतो, प्रभात कुमार प्रभात, विवेकानंद कुमार, बिहारी मंडल, बलराम मंडल, डॉ उपेंद्र कुमार, पवन कुमार, अमरेंद्र कुमार तिवारी, अनिरुद्ध मंडल, देव शंकर कुमार, जहान मियां आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version