सुपौल. प्रखंड कृषि कार्यालय स्थित ई-किसान भवन में शुक्रवार को अनुमंडल कृषि पदाधिकारी अश्वनी कुमार की अध्यक्षता व बीएओ चंद्र प्रकाश मिश्र की उपस्थिति में प्रखंड उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जैन ट्रेडिंग सुपौल, भारती कृषि केंद्र परसरमा, जय दुर्गा ट्रेडर्स मल्हनी, आशा ट्रेडर्स वीणा सहित दर्जनों उर्वरक विक्रेता उपस्थित हुए. बीएओ ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को सरकारी दर पर उर्वरक बिक्री करने, दुकान के बाहर फ्लस बोर्ड व दुकान के अंदर मूल्य एवं स्टॉक बोर्ड लगाने तथा पॉश मशीन से बिक्री करने के साथ क्रेता को कैश मेमो उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. सभी उर्वरक निरीक्षक को अपने प्रतिनियुक्त उर्वरक प्रतिष्ठान का निरीक्षण करने तथा उर्वरक का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया गया. अनुमंडल कृषि पदाधकिारी द्वारा भंडार में बोरा को स्टेज में रखने, भंडार पंजी, बिक्री पंजी तथा मूल्य तालिका बोर्ड अद्यतन करने का निर्देश दिया. साथ ही निरीक्षण के क्रम में इसका अनुपालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया गया. बैठक में बीटीएम विवेक जायसवाल, बैजू कुमार, दीपक कुमार, अंबुज रंजन, रेणु कुमारी, दीक्षा कुमारी, हेमलता कुमारी, प्रीति कुमारी, किसान सलाहकार आसिफ इकबाल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है