– व्यापार संघ के बैनर तले किया गया आंदोलन त्रिवेणीगंज. शहर में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने के विरोध में शनिवार को व्यापार संघ त्रिवेणीगंज के बैनर तले सभी व्यापारियों व आम लोगों ने बाजार बंद कर विरोध जताया. बाजार बंद के समर्थन में व्यापार संघ के अलावे आम उपभोक्ताओं भी शामिल रहे. इससे पहले सुबह में व्यापारियों सहित आम उपभोक्ताओं ने सड़क पर उतरकर दुकान बंद कराया. साथ ही स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगाए जाने के विरोध में जमकर नारेबाजी किया. व्यापार संघ के अध्यक्ष सज्जन कुमार संत, माले नेता जयनारायण यादव आदि ने कहा कि किसी भी शर्त पर नगर परिषद क्षेत्र और बाजार क्षेत्र में प्रीपेड स्मार्ट मीटर नहीं लगने देंगे. हमलोगों इसका पुरजोर विरोध करते है. साथ ही कहा कि पहले लगाए गए मीटर सही से काम कर रहा हैं. अगर स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे तो व्यापार संघ ही नहीं आम विद्युत उपभोक्ताओं को आर्थिक रूप से परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. कहा कि विभाग द्वारा जन विरोधी कार्यवाही की दिशा में उपभोक्ताओं को प्रीपेड स्मार्ट मीटर क्षेत्र में लगाया जा रहा है. प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगने से आम लोगों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से परेशानी उठानी पड़ेगी. लोगों ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया पर अविलंब रोक लगाने की मांग की है. विरोध करने वालों में शत्रुघ्न प्रसाद चौधरी, शिवशंकर चौधरी, मुन्ना यादव, सरदार विक्की सिंह, सोनू गुप्ता, बसंत शर्मा समेत बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे. प्रीपेड मीटर में लगता है अधिक बिल उपभोक्ताओं ने कहा कि प्रीपेड मीटर के नाम पर बिजली उपभोक्ताओं का शोषण किया जा रहा है. प्रीपेड मीटर के नाम पर अधिक बिल आने से आम उपभोक्ता कराह रहे हैं. लेकिन विभाग जबरदस्ती उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड मीटर लगाना चाह रहे हैं. उपभोक्ताओं ने कहा कि अगर ऐसा किया गया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. उपभोक्ताओं में दिखाई एकजुटता प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में व्यापार संघ त्रिवेणीगंज द्वारा आयोजित बाजार बंद के दौरान व्यापारियों के साथ आम बिजली उपभोक्ताओं ने अपना पूरा समर्थन दिया. इस दौरान उपभोक्ताओं ने कहा कि यह तो झलक है अगर जबरदस्ती की गयी तो त्रिवेणीगंज बाजार से एक नई आंदोलन की शुरूआत की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है