दहेज को ले ससुराल वालों ने विवाहिता ने पीटा

थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला पर डायन का आरोप लगाकर उसे प्रताड़ित करने और तांत्रिक से मिलकर उसकी हत्या की साजिश रचने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:19 PM

त्रिवेणीगंज. थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला पर डायन का आरोप लगाकर उसे प्रताड़ित करने और तांत्रिक से मिलकर उसकी हत्या की साजिश रचने का मामला सामने आया है. इस संदर्भ में खुद पीड़ित महिला ने स्थानीय थाना में लिखित शिकायत दर्ज़ कराया है. जिसमें अपने पति और ससुराल वालों पर डायन का आरोप लगाकर हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है. दिये आवेदन में पीड़िता ने बताया है कि 03 वर्ष पूर्व उसका विवाह थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड नंबर 12 निवासी हरेराम यादव के पुत्र मुन्ना कुमार से हुई. शादी के दरम्यान शादी के नाम पर उसके ससुरालवालों ने दहेज के रूप में नकदी, कपड़े, जेवरात समेत जमीन भी लिये. शादी के करीब 06 माह बाद से ही उसकी ननद, पति, सास, ससुर एवं ससुराल के अन्य सदस्यों ने अपने मायके से दहेज के रूप में बाइक की मांग करने का दबाव देना शुरू कर दिया. कहा कि मेरी मां गरीब व विधवा है. परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है. मां उसे बाइक नहीं दे सकती है. इससे आक्रोशित ससुराल वाले उनकी खूब पिटाई की. जिससे वह बीमार हो गयी. जिसका इलाज व अपने मायके जाकर करायी. इस बीच ससुराल पक्ष उस पर डायन का आरोप लगा एक तांत्रिक को घर ले आये. शनिवार को पीड़ित महिला के मायके वालों ने अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले को लेकर त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष राम सेवक रावत ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version