Loading election data...

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप

विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 10:36 PM

डेढ साल पहले मृतका की थी अंतरजातीय प्रेम विवाह प्रतिनिधि, बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत अंतर्गत विशनपुर चौधरी वार्ड नंबर 02 में रविवार की संध्या एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम वार्ड नंबर 06 निवासी जगदीश रजक की 20 वर्षीय पुत्री रूपा कुमारी बतायी जाती है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गयी. इस बीच पुलिस को करीब आठ घंटा बाद मृतका का शव बरामद हो गया. घटना के बाद आरोपित ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़ कर भाग गये. घटना को लेकर कोई कुछ भी बताने से परहेज कर रहे थे. मामले में पुलिस की शिथिलता देख मृतका के मायके वालों ने देर रात घटना की जानकारी एसपी सहित अन्य अधिकारी को दी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आयी और 08 घंटे के बाद रात के तीन बजे विवाहिता का शव को बरामद कर कार्रवाई में जुट गयी. घटना को लेकर मृतका के पिता ने बलुआ थाना में आवेदन देकर पति व ससुर पर दहेज प्रताड़ना व हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करयी है. मृतका के पिता विशनपुर शिवराम वार्ड नंबर 06 निवासी जगदीश रजक ने बताया कि करीब डेढ़ साल पूर्व उनकी पुत्री रूपा कुमारी को विशनपुर चौधरी वार्ड नंबर 02 निवासी बलराम पासवान के पुत्र करण कुमार प्रेमजाल में फंसाकर वीरपुर न्यायालय में शादी किया था. दोनों के बालिग होने के कारण वे इस मामले में ज्यादा कुछ नहीं कर पाये थे. बताया कि बीते कुछ महीनों से उनके पुत्री के ससुर बलराम पासवान व पति करण कुमार के द्वारा दहेज में पांच लाख रुपये व एक बाइक की मांग की जा रही थी. जिसको देने में उन्होंने असमर्थता जाहिर की थी. तब से लगातार ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा उनकी पुत्री को प्रताड़ित किया जा रहा था. उसकी पुत्री रूपा के मृत्यु से एक दिन पूर्व शनिवार को अपने 09 माह के बच्चे को ससुराल में ही छोड़ कर मायके आयी थी. अपने ससुराल में हो रहे प्रताड़ना की आपबीती बतायी थी. फिर व ससुराल लौट गयी. जहां रविवार के शाम उसके ससुर व पति ने गले में फंदा लगाकर हत्या कर दिया. बताया कि मृतका को एक नौ माह का पुत्र करेभ कुमार है. जिसके सिर से मां की ममता सदा के लिए उठ गया है. परिवार में पसरा मातम मृतका रूपा को भाई नहीं हैं. वह 08 बहन थी. जिनमें तीन बहन विवाहित हैं. तीन बहन की मौत हो चुकी है, जबकि दो बहन अविवाहित है. रूपा की मौत के बाद मां ललिता देवी, पिता जगदीश रजक सहित अन्य परिवार का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ था. पोस्टमार्टम के बाद शव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. कहते हैं थानाध्यक्ष मृतका के पिता के आवेदन आलोक में ससुर व पति के विरुद्ध दहेज उत्पीड़न व हत्या का मामला दर्ज किया गया. बताया कि मृतका के गले में निशान है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कुछ कहा जा सकता है. मृतका के ससुराल के सभी लोग फरार हैं अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस छापेमारी कर रही है. मनीषा चक्रवर्ती,बलुआ थानाध्यक्ष

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version