– पति को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस प्रतिनिधि, पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत में शुक्रवार को दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित पति को हिरासत में थाना लेकर आ गयी. मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी व मृतका निभा कुमारी की मां बसंती देवी द्वारा पिपरा थाना में दिये आवेदन के अनुसार सदर थाना क्षेत्र के बलवा पुनर्वास वार्ड नंबर 01 निवासी बसंती देवी व अरुण रजक की 22 वर्षीया पुत्री निभा कुमारी की शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व पिपरा थाना के रामपुर पंचायत के जमुआहा वार्ड नंबर 08 निवासी राजो रजक के पुत्र दुर्गानंद रजक से हुई थी. दिये आवेदन में मृतका की मां ने बताया है कि बेटी की शादी में बाइक, वाशिंग मशीन, फ्रिज, पलंग आदि यथाशक्ति दहेज में दिया था. 06 माह तक दोनों पति-पत्नी खुशी से जीवन व्यतीत कर रहे थे. दोनों को 06 माह की एक बच्ची भी है. बाद में दुर्गानंद किसी अन्य लड़की से मोबाइल पर बात करने लगा. पत्नी के विरोध करने पर वह उससे मारपीट करता था. साथ ही मायके से एक लाख रुपये लाने को लेकर दबाव बनाने लगा. निभा ने अपनी मां से यह बात कही. माता-पिता की असमर्थता जब वह अपने पति दुर्गानंद से कही तो वह उससे बराबर मारपीट करने लगा. 18 अक्टूबर को दुर्गानंद और उसके जीजा पप्पू साह निभा से मारपीट की और गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. किसी ने इसकी सूचना माता-पिता को दी. सूचना पर वे लोग जमुआहा रामपुर पहुंचे और इसकी सूचना पिपरा पुलिस को दी. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि घटना स्थल पर पहुंच कर आरोपित पति दुर्गानंद को हिरासत में ले लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया गया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है