6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़ी गली हालत में विवाहिता की मिली लाश, बहन ने हत्या का लगाया आरोप, जांच में जुटी पुलिस

सड़ी गली हालत में विवाहिता की मिली लाश

प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुरजापुर पंचायत वार्ड नंबर 13 स्थित पनसाही नहर के समीप सोमवार को एक महिला की शव मिलने से आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई. जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गयी. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पनसाही नहर के समीप खेत में दफनाया लाश को जंगली जानवर कई दिनों से नोंच रहा था. जिससे बदबू भी आ रही थी. सोमवार के दोपहर जब मृतक के बहन सुनीता देवी गुप्त सूचना पर अपनी बहन की लाश को खोजते हुए पनसाही नहर पर पहुंची तो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. लोगों ने देखा की गड्ढ़े में लाश की सिर्फ हड्डी बची हुई थी. इस संबंध में मृतका 20 वर्षीया चांदनी कुमारी की बहन सुनीता देवी ने बताया कि अपनी बहन की लाश की पहचान बाल से किया. राघोपुर थाना क्षेत्र के चंपानगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 06 ब्रहामोत्रा निवासी रजय यादव की पुत्री सुनीता देवी ने बताया कि 2022 में भाग कर राघोपुर थाना क्षेत्र के चंपानगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 05 लोकहा निवासी विद्यानंद मंडल के पुत्र विजय मंडल से शादी की थी. शादी के बाद पति-पत्नी दोनों नेपाल में रह रहे थे. दो दिन पहले जानकारी मिली कि लड़की-लड़का के बुआ के घर प्रतापगंज स्थित सुरजापुर में थी. जहां पर उसकी हत्या कर उसे पनसाही नहर के समीप खेत में दफना दिया गया है. घटना की सूचना थाना को दी गई. सूचना मिलते ही सअनि शर्मा पासवान दलबल के साथ घटना स्थल पहुंच कर घटना की विस्तृत जानकारी ली. पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें