शहीद जगदेव प्रसाद की मनायी गयी जयंती
कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद के तस्वीर पर फूल, माला चढ़ाकर पुष्पांजलि अर्पित किया
– शोषित, पीड़ित, दलित व पिछड़ों के मसीहा थे जगदेव प्रसाद : जिप सदस्य सरायगढ़. राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व केंद्रीय मंत्री व राज्यसभा सांसद उपेन्द्र कुशवाहा के आह्वान पर जिला परिषद सदस्य सह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश महासचिव गौतम कुमार के नेतृत्व में प्रखंड मुख्यालय में रविवार को अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद की जयंती मनाई गई. मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों ने अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद के तस्वीर पर फूल, माला चढ़ाकर पुष्पांजलि अर्पित किया. साथ ही उनके विचारों को जन जन तक पहुंचाने की अपील की. जयंती समारोह को संबोधित करते हुए जिप सदस्य गौतम कुमार ने कहा कि भारत लेलिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद शोषित, पीड़ित, दलित व पिछड़ों के मसीहा थे. उनका एक नारा था सो मैं नब्बे शोषित हैं, नब्बे भाग हमारा है. वे एक बहुजन कांति कारी, संघर्षशील नेता थे तथा सामाजिक न्याय के पुरोधा थे. उनका कहना था कि सामाजिक समानता तब आएगी, जब समाज जागरूक होगा. उन्होंने भेदभाव से ऊपर उठकर काम किए. जिप सदस्य ने अमर शहीद बाबू जगदेव प्रसाद के जीवनी पर विस्तार पूर्वक चर्चा की. मौके पर प्रखंड अध्यक्ष रुपेश कुमार मेहता, युवा अध्यक्ष मिथिलेश कुमार मेहता, संजय पासवान, विकास साह, दिनेश मेहता, राहुल कुमार, राम कृष्ण मुखिया, उपेन्द्र मेहता सहित दर्जनों कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है