भाकपा नेता का मनाया गया शहादत दिवस

प्रखंड क्षेत्र की कटहरा पंचायत में रविवार को भाकपा के दिवंगत नेता अशर्फी सिंह का शहादत दिवस मनाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 9, 2024 7:02 PM

छातापुर. प्रखंड क्षेत्र की कटहरा पंचायत में रविवार को भाकपा के दिवंगत नेता अशर्फी सिंह का शहादत दिवस मनाया गया. पार्टी के अंचल परिषद सचिव रघुनंदन पासवान के नेतृत्व में समारोह आयोजित कर दिवंगत श्री सिंह के समाधि स्थल पर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. पार्टी के जिला सचिव सुरेश्वर सिंह, प्रभारी जिला सचिव शंभू शरण शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि दिवंगत श्री सिंह पार्टी के कर्मठ व क्रांतिकारी कार्यकर्ता थे. कटहरा मौजा में चलाये गये भूमि संघर्ष अभियान में अशर्फी सिंह भू माफिया व अपराधी की गोली के शिकार हो गये. उनके अधूरे संघर्ष को पूरा करने के लिए पार्टी के नेता व कार्यकर्ता संकल्पित हैं. इस दौरान वक्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के जनविरोधी नीतियों की आलोचना की. कहा कि भूमि सुधार कानून को लागू करने में बिहार सरकार बेपरवाह दिख रही है. मौके पर बेचन सिंह, रमेश कुमार राम, जगदेव यादव, बुचाय यादव, मो कलीम, शिवशंकर मेहता, प्रभू सिंह, राम ईश्वर सिंह, अनमोल यादव, जयचंद सिंह, बबलु शर्मा, योगेंद्र सिंह, प्रमिला देवी, गिरजा देवी, रीना देवी, लालू सिंह, दिपेश सिंह, कमलेश्वरी सिंह, श्यामकिशोर सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version