शहीद लांस नायक रशुल शफी का मनाया गया शहादत दिवस
नेमनमा गांव में सोमवार को मुजफ्फरपुर के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल शहीद लांस नायक रशुल शफी के पैतृक गांव पहुंच कर उनका 29 वां शहादत दिवस मनाया.
किशनपुर. प्रखंड क्षेत्र के राजपुर पंचायत के वार्ड नंबर 08 स्थित नेमनमा गांव में सोमवार को मुजफ्फरपुर के केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल शहीद लांस नायक रशुल शफी के पैतृक गांव पहुंच कर उनका 29 वां शहादत दिवस मनाया. मालूम हो कि 29 साल पूर्व लांस नायक रसूल सफी मणिपुर में उग्रवादियों से मुठभेड़ के दौरान वीर गति को प्राप्त हुए थे. शहीद के आवास पर सीआरपीएफ की विशेष टीम दल बल के साथ उपस्थित हुए. जिसका नेतृत्व उप कमांडेंट संजीव कुमार झा ने किया. मौके पर उप कमांडेंट श्री झा ने बताया कि महानिदेशक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के आदेशानुसार शहीद जवानों के अदम्य साहस और उनके वीरता को नमन किया जा रहा है. इसी दौरान शहीद लांस लायक रशूल सफी को नमन करने के लिय एक टीम पहुंची है. श्री झा ने शहीद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की. वहीं शहीद की वीर नारी बीबी सफीदन को शॉल, फल की टोकरी आदि से सम्मानित किया. उप कमांडेंट ने वीर नारी से उनकी समस्याओं और भारत सरकार से मिल रही सभी सुविधाओं से अवगत हुए. कहा कि परिवार में अगर कोई भी परेशानी हो तो इसके लिए निश्चिंत रहिये. जहां तक सरकारी लाभ मिलेगा, वह आप लोगों तक पहुंचाना हम लोगों की जिम्मेदारी है. स्वास्थ्य संबधी कार्ड, रेलवे पास, आवास, इलाज आदि मिलने वाली सुविधाओं से भी परिजनों से अवगत हुए. कहा कि जो भी सुविधा मिल रही है, सारी सुविधा मुहैया करना उनलोगों की जिम्मेदारी है. मौके पर लोकेश पांडेय, मुखिया प्रतिनिधि मो अबदुल मजीद, वार्ड सदस्य मुकेश पासवान, पुलिस बल सहति सैकड़ों ग्रामीण महिला व कई गणमान्य उपस्थित थे. सभी के आंखें नम थीं एवं बार-बार शहीद के नाम के जय जयकार लगा रहे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है