17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैट्रिक की परीक्षा 17 से, बनाये गये 42 केंद्र

शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है

– 30 हजार 758 परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल – परीक्षा के सफल संचालन के लिए वीक्षकों की हो रही प्रतिनियुक्ति – 23 पर छात्र व 19 केंद्रों पर छात्राएं देंगी परीक्षा सुपौल. 17 फरवरी से जिले भर के 42 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो जाएगी. शिक्षा विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. जिला प्रशासन से संयुक्त आदेश जारी होने के शिक्षा विभाग से वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. मैट्रिक परीक्षा के लिए चारों अनुमंडल में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कुल 42 केंद्र में सुपौल अनुमंडल के 21, वीरपुर अनुमंडल के 10, त्रिवेणीगंज के छह और निर्मली के पांच परीक्षा केंद्र शामिल हैं. इनमें छात्रों के लिए 23 और छात्राओं के लिए 19 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा से आधा घंटा पूर्व ही मिलेगी प्रवेश की अनुमति परीक्षा में कुल 30 हजार 758 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए सभी केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 25 फरवरी तक दो पाली में परीक्षा ली जाएगी. सुबह साढ़े 09 बजे से 12.45 बजे तक पहली पाली और दोपहर 02 बजे से 5.15 बजे तक दूसरी पाली की परीक्षा होगी. परीक्षा केंद्र में निर्धारित समय से आधा घंटा पूर्व तक ही प्रवेश की अनुमति रहेगी. इसके बाद केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. केंद्र में प्रवेश से पहले गहन तलाशी ली जाएगी. इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ प्रवेश पर रोक रहेगी. परीक्षा केंद्र में जूता-मोजा पर भी रोक लगाई गई है. परीक्षार्थी सिर्फ चप्पल पहनकर आएंगे. परीक्षा केंद्र के 100 गज की परिधि में निषेधाज्ञा लागू रहेगा. इसके लिए सभी केंद्र पर पुलिस और मजिस्ट्रेट की प्रतिनियुक्ति की गई है. एक दिन में एक ही विषय की होगी परीक्षा मैट्रिक की परीक्षा 17 फरवरी से 25 फरवरी तक दो पाली में आयोजित होगी. एक दिन में एक ही विषय की परीक्षा आयोजित होगी. मातृभाषा विषय के साथ 17 फरवरी से परीक्षा का सिलसिला शुरू हो जाएगा. 18 फरवरी को दो पाली में गणित, 19 फरवरी को द्वितीय भारतीय भाषा, 20 फरवरी को सामाजिक विज्ञान, 21 फरवरी को विज्ञान, 22 फरवरी को अंग्रेजी सामान्य, 24 को ऐच्छिक विषय और 25 को व्यवसायिक ऐच्छिक विषय की परीक्षा होगी. परीक्षा को कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए संयुक्त आदेश जारी कर पदाधिकारियों को शहर के फोटो स्टेट वाली दुकान और केंद्र के आसपास की दुकानों पर निगरानी रखने को कहा गया है. 14 फरवरी को परीक्षा को लेकर समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में अंतिम समीक्षा बैठक निर्धारित है. कहते हैं डीपीओ इस संबंध में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कुमार अरविंद सिन्हा ने बताया कि संयुक्त आदेश जारी होने के बाद परीक्षा की तैयारी शुरू हो गई है. परीक्षा को लेकर कुल 42 केंद्र बनाए गए है. परीक्षा केंद्रों पर वीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा रही है. 17 फरवरी से जिले के 42 केंद्र पर मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा शुरू हो जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें