चबूतरा से नहीं हटा अतिक्रमण, मेला स्थल के जमीन की हुई मापी
सीओ के निर्देश पर रविवार को अंचल अमीन द्वारा कैलाशपुरी मेला स्थल पर सभी खेसरा की मापी कर चिह्नित किया गया
कटैया-निर्मली. सीओ के निर्देश पर रविवार को अंचल अमीन द्वारा कैलाशपुरी मेला स्थल पर सभी खेसरा की मापी कर चिह्नित किया गया. जहां मेला समिति के सचिव और समिति के सदस्यों के साथ दर्जनों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे. लोगों ने बताया कैलाशपुरी मेला उत्तर बिहार में प्रसिद्ध है. यहां आयोजित होने वाली मेला के स्थायी अध्यक्ष सदर एसडीएम होते हैं. बावजूद यहां अवस्थित सरकारी चबूतरा से अतिक्रमण नहीं हटाया जा रहा है. अतिक्रमण की वजह से पूजा अर्चना करने आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी होती है. लोगों ने जिला प्रशासन से चबूतरा अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है