त्रिवेणीगंज. अनुपलाल यादव कॉलेज त्रिवेणीगंज में आरआर फाउंडेशन के सौजन्य से साइंस ड्रामा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयी. कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ विश्वनाथ सर्राफ ने की. मंच संचालन तरुण सिंह राठौड़ ने किया. बच्चों द्वारा अतिथियों के सम्मान में शानदार स्वागत गान और नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया गया. जिस पर दर्शकों ने खूब तालियों से बच्चों का हौसला बढ़ाया. तत्पश्चात अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. ई रिंकेश कुमार द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया. अपने स्वागत भाषण में सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रदान किया कि हमारा प्रयास गांव के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को एक मंच प्रदान करना है. जिसके माध्यम से वे अपना कला कौशल को निखार सकें. साइंस ड्रामा में दर्जनों विद्यालय के टीम द्वारा नशा, बाल विवाह, पर्यावरण, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य, विज्ञान, प्रौद्योगिकी जैसे कई विषयों पर नाटक प्रस्तुत किया गया. निर्णायक मंडली में के एस ओझा (पूर्व प्राचार्य, सहरसा कॉलेज), डॉ निखिल सिंह (पूर्व प्राचार्य, महिला कॉलेज, सुपौल), बाल विज्ञान कांग्रेस के कॉर्डिनेटर राजीव कुमार, ए पी यादव (वरिष्ठ पत्रकार) उपस्थित रहे. ई एल के निराला ने कहा कि नाटक को पांचवा वेद का दर्जा प्राप्त है. एएलवाई कॉलेज के प्रिंसिपल जयदेव प्रसाद ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए साइंस ड्रामा जैसे कार्यक्रमों की प्रशंसा की. गर्ल्स स्कूल के प्रिसिंपल सुमन सौल ने युवा को नशा मुक्त का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, उन्हें एक मार्गदर्शन और प्लेटफॉर्म की नितांत आवश्यकता है. कार्यक्रम में तारकेश्वर प्रसाद, शत्रुघ्न चौधरी, श्याम पोद्दार, विजय यादव, इंदल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है