– दोषी बचे नहीं निर्दोष फंसे नहीं को लेकर प्रशासन से मिलने का लिया निर्णय छातापुर. राजेश्वरी थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा पंचायत स्थित वार्ड नंबर 06 में महानंद यादव के दरवाजे पर ग्रामीणों की बैठक हुई. बैठक में बीते दिनों दिव्यांग युवक रवि कुमार की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत मामले को लेकर चर्चा हुई. सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार पुलिस से मिलकर घटना की सही दिशा में अनुसंधान करने व दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं के लिए अनुरोध किया जायेगा. अनुरोध करने के लिए जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोगों को अधिकृत किया गया. बैठक में मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश साह, सरपंच प्रतिनिधि प्रमोद मंडल, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि जनार्दन यादव, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुरेश साह, पूर्व पैक्स अध्यक्ष मनोज भगत के अलावे मृतक युवक के पिता उपेंद्र यादव और आरोपी पक्ष के संबंधी भी मौजूद थे. बैठक में हुई चर्चा के अनुसार 12 जनवरी को बाहरी प्रदेश गये संजय मंडल को दर्ज प्राथमिकी में नामजद किया गया है. लेन-देन का विवाद भी कई महीने पूर्व सरपंच द्वारा सुलझा लिया गया था. ऐसे में पुलिस को वैज्ञानिक अनुसंधान की बदौलत घटना की तह तक जाने की जरूरत है. ताकि मामले का उद्भेदन हो और निर्दोष लोग सजा से बच सके. वहीं मृतक के पिता ने कहा कि घटना के बाद से अज्ञात लोग रात्रिकाल घर पहुंचकर विभिन्न प्रकार की धमकी दे रहा है. पंचायत में इसको लेकर भी पुलिस को अवगत कराने तथा जानमाल के सुरक्षा की गुहार लगाने का निर्णय लिया गया. मालूम हो कि बीते शुक्रवार को दिव्यांग युवक रवि कुमार का शव संदिग्ध स्थिति में उसके घर के बरामदे पर फंदे से लटका पाया गया था. मामले में दर्ज थाना कांड संख्या 14/25 में रतनसार निवासी संजय मंडल के अलावे अनमोल यादव व शलेन यादव को नामजद किया गया है. बैठक में दिलीप मेहता, संतोष यादव कपिलदेव मंडल, तारानंद मंडल, मनोज मंडल, अनमोल झा, असर्फी यादव, राजा यादव, चंदन कुमार, विजेंद्र कुमार, अनिल ठाकुर, अशोक यादव, एवं सभी वार्ड के सदस्य व पंच शामिल हुए. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि वैज्ञानिक अनुसंधान व गहन जांच-पड़ताल कर घटना का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा. निर्दोष को बचाया जायेगा और दोषी को ज्ञात कर उसे सजा दिलायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है