सरसंघचालक मोहनराव मधुकर भागवत के आगमन को लेकर हुई बैठक
आगामी छह मार्च को सरसंघचालक मोहनराव मधुकर भागवत आयेंगे वीरपुर
वीरपुर. आगामी छह मार्च को सरसंघचालक मोहनराव मधुकर भागवत के वीरपुर आगमन की तैयारी को लेकर नगर पंचायत के वार्ड एक केशवनगर स्थित सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में बैठक आयोजित की गयी. इसमें आगामी कार्य योजना पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी. बैठक की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गयी, जहां विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. विद्यालय के प्रधानाचार्य सुनील कुमार कुशवाहा ने बताया कि सर संघचालक मोहनराव भागवत जी का छह मार्च 2025 को विद्यालय में आगमन है. उन्हीं के हाथों इस विद्यालय का लोकार्पण भी होना है. बताया कि सभी दायित्वधारी लोगों को इस बैठक में आमंत्रित किया गया है. कार्यक्रम को किस प्रकार सफल बनाया जाय, इसको लेकर मंथन की गयी. बैठक में लोक शिक्षा समिति के प्रदेश सचिव रामलाल सिंह, प्रदेश मंत्री सुबोध कुमार, कोसी विभाग के विभाग निरीक्षक रमेश चंद्र शुक्ल, आशुतोष मिश्रा, नागेंद्र तिवारी, विद्यानंद मंडल, सुनील कुमार, डॉ ललन प्रसाद सिंह, प्रो नारायण झा, भवेश झा, कुंदन कुमार, बुधेश्वर शर्मा, रणजीत कुमार, अभय कुमार जैन, धीरेंद्र देव, शिवानी देव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है