11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कर्पूरी ठाकुर की जयंती कार्यक्रम की सफलता को लेकर हुई बैठक

बसंतपुर पुस्तकालय भवन में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष समशेर आलम की अध्यक्षता में हुई

वीरपुर. बसंतपुर पुस्तकालय भवन में राजद कार्यकर्ताओं की बैठक प्रखंड अध्यक्ष समशेर आलम की अध्यक्षता में हुई. इसमें आगामी 24 जनवरी को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पूरी ठाकुर की 101वीं जयंती को फूलपरास में मनाएं जाने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में निर्णय लिया गया कि नेता प्रतिपक्ष की अगुआई में फुलपरास में होनेवाली जयंती कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में राजद कार्यकर्ता शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाएंगे. विधानसभा सदस्यता प्रभारी सह राजद के पूर्व प्रत्याशी डॉ विपिन कुमार सिंह ने कहा कि जननायक कर्पूरी ठाकुर सभी वर्ग की बात करते थे और आरक्षण की पूरी बात करते थे. उनका राजनीतिक कैरियर भी फुलपरास से शुरू हुआ था. इसलिए तेजस्वी प्रसाद यादव का मनाना है कि इस साल उनकी जयंती पटना में नहीं मनाकर फुलपरास में ही मनाया जाये. बताया कि कार्यक्रम की सफलता को लेकर लगातार सभी प्रखंडों के पंचायतों में कार्यकर्ता संवाद किया जा रहा है. इस अवसर पर मो समीम, रामचंद्र मेहता, नेहा मौसम खेड़वार, श्रीलाल गोठिया, इंद्र नारायण शर्मा, कुमार सौरभ शर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें