छातापुर. मुख्यालय पंचायत वार्ड नंबर आठ स्थित मदरसा जामिया इस्लामिया अबू हूरेरा बड़ी नरहैया में मंगलवार को बैठक हुई. मदरसा के संरक्षक मौलाना मो मरगुब आलम की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुखिया प्रतिनिधि मकसूद मसन सहित इलाके के ओलेमाए कराम, गणमान्य व ग्रामीण शामिल हुए. बैठक में सर्वसम्मति से दो दिवसीय जलसा का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. जलसा अजमते कुरआन व दस्तारबंदी का आयोजन 26 एवं 27 जनवरी को किया जायेगा. आयोजन के दौरान कुरआन पाक का हिब्ज कर लेने वाले मदरसा के छात्रों को हाफिज की उपाधि प्रदान की जायेगी. बैठक के दौरान दो दिवसीय कार्यक्रम की तैयारी व आयोजन की सफलता के लिए विचार-विमर्श कर कार्य एवं दायित्व का बंटवारा किया गया. दो दिवसीय जलसा आयोजन की घोषणा से इलाके के धर्मावलंबियों में उत्साह का माहौल है. बैठक में मदरसा के सेक्रेट्री मो मोजाहिद आलम, कारी समीर साहब, मौलाना अब्बास, कारी मो तौहिद, हाफिज मो अफरोज, मास्टर अल्ताफ, पंचायत समिति मो साबीर, मौलाना मोबारक, कारी इनायतुल्लाह, कारी आरिफ, मौलाना साबान, मुफ्ती असलम, मो बदरुज्जमा, हाजी जियाउद्दीन, मो अजीम, मो नाजीम, मो नौशाद, मो नजाम, मो मुन्ना, मो हफीज, मो जाहिद, मो आरिफ, मो कलीम, अली हुसैन, मो प्रवेज आलम, मो समीम, मो मोइन, कारी सज्जाद, हाफिज जावेद, मो साकिर, मो रिजवान, मो कमरूज्जमा, मो अलि, मो वसी अहमद शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है