छातापुर. हाई स्कूल चौक के समीप बाबा सर्वेश्वरनाथ शिवालय परिसर स्थित विवाह भवन में शुक्रवार को गायत्री परिवार के सदस्यों की बैठक हुई. प्रो सोनेलाल यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में प्रखंड मुख्यालय में 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन करने का निर्णय लिया गया. सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार चार दिवसीय महायज्ञ का आयोजन 10 से 13 मार्च तक होगा. आयोजन में शांतिकुंज हरिद्वार से पधारने वाले प्रज्ञा पुत्रों के द्वारा महायज्ञ का संचालन किया जाएगा. इस दौरान चार दिवसीय आयोजन की सफलता के लिए विचारणीय कई बिंदुओं पर चर्चा की गई. हाईस्कूल चौक से दक्षिण पेट्रोल पंप के समीप महायज्ञ का स्थल चयन किया गया. गायत्री परिवार के सदस्य अनिरुद्ध यादव ने बताया कि चार दिवसीय महायज्ञ में 10 मार्च को कलश यात्रा एवं संध्याकाल प्रवचन, हवन यज्ञ 11 एवं 12 को, जबकि समापन के दिन 13 मार्च को दीप यज्ञ एवं बिदाई समारोह भव्य रूप से किया जाएगा. बताया कि गायत्री परिवार एवं धर्मप्रेमियों के साथ अगली बैठक नौ फरवरी को दिन के दो बजे हाइस्कूल परिसर में होगी. जिसमें आयोजन की रूपरेखा तैयार कर कार्य एवं दायित्व की जिम्मेवारी तय की जाएगी. बैठक में वेदानंद मंडल, सुशील कर्ण, केशव कुमार गुड्डू, लक्ष्मी साह, अनिरुद्ध यादव, कदमलाल यादव, प्रमोद यादव, अंजय सिंह, नाथो दास, प्रभू पासवान, रेशमलाल यादव, संतोष यादव, संजय कुमार पप्पू, रामकुमार सिंह आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है