धूमधाम से गणतंत्र दिवस मनाने को लेकर हुई बैठक

बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के साथ अन्य पदाधिकारी व गणमान्य मौजूद थे

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:24 PM

वीरपुर. आगामी 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर एसडीएम नीरज कुमार की अध्यक्षता में बसंतपुर प्रखंड कार्यालय स्थित टीसीपी भवन में बैठक हुई. बैठक में नगर पंचायत क्षेत्र के प्रबुद्धजनों के साथ अन्य पदाधिकारी व गणमान्य मौजूद थे. बैठक में गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाने पर चर्चा की गई. मुख्य कार्यक्रम स्थल राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के मैदान पर पुलिस बल की टुकड़ी के राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दिए जाने, विद्यालयों द्वारा मनमोहक झांकियां प्रस्तुत किए जाने आदि कई बिंदुओं पर सहमति की गई. बताया गया कि मुख्य कार्यक्रम स्थल पर झंडोत्तोलन के बाद एसडीएम नीरज कुमार आमलोगों को संबोधित करेंगे. साथ ही समाज में अपनी अलग पहचान बनाने वाले पांच लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा. गणतंत्र दिवस पर अपराह्न में प्रशासन बनाम नागरिक एकादश के बीच फैंसी मैच, महिलाओं के लिए म्यूजिकल चेयर आदि के आयोजन पर सहमति बनी. संध्या काल में विद्यालयों के बच्चों द्वारा देश भक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाने पर विचार किया गया. बैठक में सीडीपीओ सुरेंद्र कुमार, बीएमपी एसडीपीओ भीमनगर वासुदेव राय, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी कुंदन कुमार, बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, पुलिस सर्किल इंस्पेक्टर अनुप्रिया, नगर पंचायत के ईओ मयंक कुमार, मुख्य पार्षद सुशील कुमार, पूर्व मुख्य पार्षद मोहन प्रसाद रस्तोगी, सेवानिवृत्त खेल अधीक्षक लक्ष्मी नारायण यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version