छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित ललित नारायण सभागार में बुधवार को टोला विकास शिविर की सफलता को लेकर बैठक हुई. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी मनोहर कुमार सिंह, बीपीआरओ देश कुमार, बीएसओ संतोष कुमार, मनरेगा लेखापाल मदन कुमार के अलावे विकास मित्र व विभिन्न विभाग के पंचायत कर्मी शामिल हुए. बैठक में बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के 212 दलित टोला में आगामी 19 अप्रैल से 24 मई के बीच टोला विकास शिविर का आयोजन किया जाएगा. शिविर की शुरुआत 19 अप्रैल को उधमपुर पंचायत वार्ड 11 स्थित लालू सादा टोला से की जाएगी. शिविर में जनकल्याण, क्षेत्रीय विकास, रोजगार एवं बुनियादी सुविधाओं से जुडे़ 22 विभाग के योजनाओं से दलित परिवार को आच्छादित किया जाना है. जिसमें राशन कार्ड, उज्जवला योजना, विद्यालय में दाखिला, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, कौशल विकास कार्यक्रम, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना, आयुष्मान कार्ड एवं सभी प्रकार के पेंशन आदि शामिल हैं. बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर शिविर के आयोजन व सफल संचालन के लिए संबंधित शिविर प्रभारी एवं पंचायत स्तरीय कर्मियों की टीम को निर्देशित किया गया है. शिविर आयोजन में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा. अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि प्रत्येक दो पंचायत पर प्रखंड स्तरीय एक पदाधिकारी को शिविर प्रभारी बनाया गया है. शिविर आयोजन से दो दिन पूर्व विकास मित्र दलित बस्तियों पर जाकर सभी परिवारों को शिविर में भाग लेने के लिए आमंत्रण पत्र देंगे. दलित परिवारों को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

