चेहल्लुम व श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को ले थाना परिसर में हुई बैठक, दिये गये निर्देश

बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार एवं सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठकर कर उन्हें जिला प्रशासन के आदेश से अवगत कराया

By Prabhat Khabar News Desk | August 25, 2024 6:17 PM
an image

छातापुर. छातापुर थाना परिसर स्थित अतिथि कक्ष में शनिवार को चेहल्लुम पर्व एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर विधि व्यवस्था संधारण के तैयारी की समीक्षा की गयी. बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार एवं सभी पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठकर कर उन्हें जिला प्रशासन के आदेश से अवगत कराया. वहीं दोनों ही पर्व के दौरान अत्यंत सतर्कता व सावधानी बरतने का निर्देश दिया. ताकि विधि व्यवस्था संधारण में किसी भी तरह की समस्या उत्पन्न नहीं हो सके. बीडीओ ने बताया कि चेहल्लुम पर्व एवं श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु डीएम एवं एसपी द्वारा संयुक्त आदेश जारी किया गया है. आदेश के साथ-साथ चिह्नित स्थलों पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति भी की गयी है. छातापुर थाना क्षेत्र के छातापुर बाजार, चुन्नी, लालपुर हाट, मकुरजा हाट, महद्दीपुर, भागवतपुर में विशेष निगरानी करने का आदेश प्राप्त है. सभी दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी पर्याप्त संख्या में सशस्त्र व लाठी बलों के साथ प्रतिनियुक्ति स्थलों पर समय से पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करेंगे. बताया कि वे स्वयं भी थानाध्यक्ष के साथ भ्रमणशील रहकर विधि व्यवस्था संधारण का जायजा लेते रहेंगे. मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, पंसस शेख नुरुद्दीन, मो साबीर, राजू पासवान के अलावे पुअनि धर्मेंद्र सिंह, विजय पासवान, प्रियंका कुमारी चौहान, संदीप कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version