छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख आशिया देवी की अध्यक्षता में बैठक हुई. स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनाने को लेकर आयोजित बैठक में बीडीओ डा राकेश गुप्ता सहित कई विभाग के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि के अलावे गणमान्य लोग शामिल हुए. सर्वसम्मति से लिए गए निर्णय के अनुसार प्रखंड कार्यालय परिसर में 15 अगस्त की सुबह नौ बजकर पांच मिनट पर तिरंगा फहराया जाएगा. प्रखंड प्रमुख के द्वारा समारोह पूर्वक झंडोत्तोलन व राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी. बीडीओ ने बताया कि झंडोत्तोलन से पूर्व प्रखंड कार्यालय में स्वतंत्रता सेनानी एवं सेवानिवृत्त व्यक्तियों को सम्मानित करने का कार्यक्रम है. उन्होंने निर्धारित समय पर पहुंचकर समारोह को सफल बनाने का अनुरोध किया. बैठक में विचार विमर्श कर सरकारी व गैरसरकारी संस्थान में तिरंगा फहराये जाने के लिए समय निर्धारित की गई. बैठक के दौरान स्वतंत्रता दिवस समारोह को सफल बनाने हेतु उपस्थित जनों ने अपने सुझाव दिये. तत्पश्चात राष्ट्रीय गान के साथ बैठक का समापन किया गया. मौके पर उप प्रमुख संजय कुमार, बीसीओ अरूण कुमार, सीडीपीओ कुमारी पूजा, बीएओ सुधाकर पांडेय, एमओ संतोष कुमार, थानाध्यक्ष शिवशंकर कुमार, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ शशिभूषण प्रसाद, स्वच्छता समन्वयक संजय कुमार, एसबीआई शाखा प्रबंधक राजपाल सिंह, विधायक प्रतिनिधि केशव कुमार गुड्डू, प्रमुख प्रतिनिधि अजय कुमार सरदार, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर भगत, प्रधान सहायक रामनारायण झा, मनरेगा लेखापाल मदन कुमार, पूर्व प्रमुख धीरेंद्र यादव, महेंद्र नारायण दास, शालीग्राम पांडेय, जयकुमार भगत, अजय कुमार आनंद, हरेंद्र कर्ण, गौतम मनोहर, पंकज भगत, सरोज कुमार सिंह, रघुनंदन पासवान, नारायण चौधरी, मो साबीर, शेख नुरुद्दीन, सुबोध सरदार, चंदन राम, उमेश उजाला, गुणानंद यादव, गुंजन देवी, विजय भारती आदि मौजूद थे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है