छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में शुक्रवार को डीडीसी सुधीर कुमार ने मनरेगा एवं आवास योजना को लेकर बैठक की. बैठक के दौरान डीडीसी ने योजना क्रियान्वयन की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने आवास सहायक एवं पीआरएस को नियमित रूप से पंचायत में निरीक्षण करने व कार्य प्रगति एवं जीपीएस सिस्टम से फोटो विभागीय साइट पर अपलोड करने को कहा. डीडीसी ने बारी बारी से सभी कर्मियों की क्लास लगाई और अद्यतन स्थिति से अवगत हुए. कहा कि दायित्व में उदासीनता को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता. बैठक में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, मनरेगा पीओ कौशल राय मौजूद थे. बैठक के उपरांत डीडीसी ने बताया कि मनरेगा एवं आवास योजना क्रियान्वयन के संदर्भ में बैठक हुई और कई निर्देश दिए गए हैं. 30 अक्टूबर को पुनः बैठक होगी जिसमें आदेश के अनुपालन की समीक्षा की जायेगी. बताया कि मनरेगा के तहत सभी पंचायत में खेल मैदान बनाया जाना है. इसके लिए सर्वप्रथम भूमि की उपलब्धता आवश्यक है. 28 अक्टूबर तक भूमि चिन्हित कर उसका सत्यापन की तिथि निर्धारित है. जमीन एक एकड़ से अधिक हो या कम दोनों तरह के खेल मैदान निर्माण का मॉडल स्टीमेंट विभाग ने उपलब्ध कराया है. मनरेगा में इसके अलावे अन्य जो भी कार्य या गतिविधि चल रहे हैं उसमें अधिकांश पंचायत बेहतर स्थिति में है. आवास को लेकर उन्होंने बताया कि आवास स्वीकृति के बाद निर्माण कार्य आरंभ करवाना बड़ी जिम्मेवारी है. इसके लिए सभी आवास सहायक लाभुकों के घर घर जाकर कार्य आरंभ करवाना सुनिश्चित करेंगे. त्योहारी मौसम में अधिकांश अप्रवासी मजदूर घर लौटे हैं. लिहाजा सहायकों के लिए आवास निर्माण कार्य शुरू करवाने का यह बेहतर मौका है. जिन लाभुकों का कार्य प्लींथ लेवल पर आ जायेगा उन्हें द्वितीय किश्त की राशि तुरंत ही हस्तांतरित करने का निर्देश दिया गया है. बैठक में मनरेगा एवं आवास विभाग के सभी कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है