13 जुलाई को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर बैठक
राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर सुपौल व वीरपुर में किया जायेगा
सुपौल. राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर सुपौल व वीरपुर में किया जायेगा. लोक अदालत में सुलहनीय वादों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया जाता है. सुलहनीय वादों यथा आपराधिक मामले दिवानी मामले, दुर्घटना बीमा दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विवाद, भू-अधिग्रहण, राजस्व बिजली पानी एवं अन्य विपत्र से संबंधित एन आई एक्ट 138 के अन्तर्गत दर्ज केस, बैंक ऋण, कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन से संबंधित विवादित मामलों का निपटारा सुलह- समझौते के आधार पर किया जायेगा. संबंधित पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने वादों को राष्ट्रीय लोक अदालत में बिना खर्च बिलकुल मुफ्त में तत्काल समाप्त करा सकते हैं. इस सिलसिले में शुक्रवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश अनंत सिंह ने बैंक अधिकारियों, सभी अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी के साथ बैठक की और इस आयोजन की सफलता पर विचार विमर्श किया. ताकि 13 जुलाई को अधिक से अधिक वादों का निष्पादन हो सके. उन्होंने कहा कि पदाधिकारी आपस में समन्वय बनाकर एवं लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करेंगे तो अधिक से अधिक वादों को सुलह कराने में सहुलियत रहेगी. बैठक में सचिव डालसा हेमंत कुमार सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है