श्रावणी मेला आयोजन को लेकर बाबा तिल्हेश्वर न्यास समिति के अध्यक्ष ने कमेटी के साथ की बैठक, जारी किये गये कई निर्देश
मौके पर मौजूद थाना अध्यक्ष को विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में डीएसपी ने आवश्यक निर्देश दिया
सुपौल. सावन महीने को देखते हुए तिल्हेश्वर मंदिर में श्रावणी मेला के आयोजन के संबंध में अनुमंडल पदाधिकारी सह अध्यक्ष बाबा तिल्हेश्वर न्यास समिति इंद्रवीर कुमार एवं अनुमंड पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार द्वारा मंदिर परिसर में तिल्हेश्वर मंदिर न्यास समिति के सभी सदस्यों एवं ग्रामीण के साथ बैठक की गयी. बैठक में समिति के सदस्य एवं ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि सावन के महीने में खास करके प्रत्येक सोमवार के दिन तिल्हेश्वर महादेव को जल चढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में होती है. इसलिए मंदिर परिसर एवं गर्भगृह में भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के लिए आवश्यक व्यवस्था किए जाने की आवश्यकता है. बैठक में उपस्थित सभी पदाधिकारी एवं ग्रामीणों के द्वारा पूरे मंदिर परिसर का भ्रमण कर तैयारी का जायजा लिया गया. अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि भीड़ नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति मंदिर के आसपास एवं मंदिर परिसर में की जा रही है. विधि व्यवस्था को लेकर दंडाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति रहेगी. मौके पर मौजूद थाना अध्यक्ष को विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में डीएसपी ने आवश्यक निर्देश दिया. सोमवार के दिन पूजा करने वालों की अपार भीड़ की संभावना को देखते हुए अलग से श्रद्धालुओं के लिए दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की व्यवस्था की गयी है. मंदिर परिसर में प्रकाश की व्यवस्था की भी समीक्षा की गयी. पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था करने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए. न्यास समिति के सदस्यों के द्वारा साफ सफाई बनाए रखने हेतु आवश्यक उपाय करने का करने का अनुरोध किया गया. इस पर अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा वहां उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी ज्योति गामी को मंदिर परिसर में पर्याप्त साफ सफाई कराने एवं नियमित निगरानी करने का निर्देश दिया गया. पूरे मंदिर परिसर में पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी लगाने का निर्देश भी दिया गया. ताकि असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा सके. विधि व्यवस्था के संधारण में भी सहायता मिल सके. पूरे मंदिर को फूलों से सजावट करने हेतु भी अध्यक्ष के द्वारा मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया गया. साथ ही भीड़ की संभावना को देखते हुए कई जगहों पर लाउडस्पीकर लगाने का भी निर्देश दिया गया. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा न्यास समिति से अनुरोध किया गया कि वह अपने स्तर से भोलेंटियर की प्रतिनियुक्ति करें. साथ ही एनसीसी एवं स्काउट गाइड की भी सहायता लेते हुए भीड़ नियंत्रण के दिशा में आवश्यक कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है