गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक
बैठक में अलग-अलग जगहों पर झंडोत्तोलन के समय का निर्धारण किया गया
त्रिवेणीगंज. अनुमंडल सभागार में मंगलवार को 76वें गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर एसडीएम शंभूनाथ की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई. बैठक में पूर्व के वर्षों की तरह मुख्य समारोह अनुपलाल यादव महाविद्यालय परिसर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया. बैठक में निर्णय लिया गया कि गणतंत्र दिवस पर सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों के छात्रों द्वारा जिसमें वर्ग छह के छात्रों को छोड़कर प्रभात फेरी निकाली जाएगी. इसके अलावा अलग-अलग सरकारी विभागों, सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों की ओर से झांकी निकाली जाएगी. जिसका थीम जल-जीवन-हरियाली, बच्चों के पोषण, टीकाकरण, शराबबंदी, रोजगार थीम को लेकर झांकी निकाली जाएगी. बैठक में अलग-अलग जगहों पर झंडोत्तोलन के समय का निर्धारण किया गया. बैठक में डीसीएलआर संस्कार रंजन, लोक शिकायत पदाधिकारी आर्या राज, बीडीओ अभिनव भारती, सीडीपीओ, रजनी गुप्ता, पूजा कुमारी, बीएओ अरविंद कुमार रवि, बीईओ नागेन्द्र चौधरी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है