एससी-एसटी अत्याचार निवारण को लेकर जिला सतकर्ता एवं अनुश्रवण समिति की हुई बैठक
अंतिम आरोप पत्र दाखिल करने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया
सुपौल जिलाधिकारी कौशल कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनिमय 1989 एवं मैनुअल स्कैवेंजर से संबंधित जिला सतर्कता एवं अनुश्रवण समिति की बैठक कार्यालय वेश्म में हुई. बैठक में जिला कल्याण पदाधिकारी को पीड़ितों को ससमय मुआवजा एवं अन्य सुविधाओं का लाभ देने का निर्देश दिया गया. साथ ही पुलिस अधीक्षक शैशव यादव से प्राप्त सभी मुआवजा प्रस्ताव की समीक्षोपरांत स्वीकृति प्रदान की गई. विशेष लोक अभियोजक को निर्देशित किया गया कि गवाहों को यात्रा भत्ता, दैनिक भत्ता देने हेतु जिला कल्याण पदाधिकारी को गवाहों की सूची बैंक पासबुक, आधार एवं गवाही की तिथि सहित देना सूनिश्चित करें. हत्या के मामलों में आरोप गठन होने के बाद नियमानुसार नियोजन की कार्रवाई करने का निर्देश दिया. अध्यक्ष द्वारा लंबित कांडो की समीक्षा करते हुए ससमय अंतिम आरोप पत्र दाखिल करने के लिए पुलिस अधीक्षक को निर्देश दिया गया. बैठक में निर्मली विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, पुलिस अधीक्षक शैशव यादव, उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार, असैनिक शल्य चिकित्सा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) के अतिरिक्त विशेष लोक अभियोजक एवं अन्य सदस्यगण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है