छातापु. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में शनिवार को विशेष भूमि सर्वेक्षण कार्य को लेकर बैठक हुई. त्रिवेणीगंज एसडीएम शंभूनाथ की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता, सीओ राकेश कुमार, एएसओ श्रीराम, सभी सर्वे अमीन के अलावे अधिकांश पंचायत के मुखिया, सरपंच व पंसस शामिल हुए. एएसओ ने अब तक हुए भूमि सर्वेक्षण कार्य से अवगत कराया और प्रपत्र एक से 22 तक के प्रक्रिया की जानकारी दी. वहीं सभी सर्वे अमीन ने बारी बारी से अपने मौजा में हुए सर्वे कार्य के अद्यतन स्थिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी.
जनप्रतिनिधियों ने भूमि सर्वेक्षण कार्य की खोली पोल
बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने अब तक हुए भूमि सर्वेक्षण कार्य की पोल खोलकर रख दी. कहा कि अंचल क्षेत्र के विभिन्न मौजा में सर्वे या बंदोवस्ती के नाम पर मोटी रकम की वसूली की गई है. बिचौलिया के इशारे पर शिविर में बैठे बैठे ही सर्वे कार्य को निपटाया जा रहा है. जिसके कारण भूस्वामियों के बीच त्राहिमाम की स्थिति बन गई है. सात मौजा में सर्वे का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. लेकिन वहां के अधिकांश रैयतों को प्रपत्र सात यानी एलपीएम भी प्राप्त नहीं है. जिसमें सर्वे किये गए भूमि का पूरा विवरण रहता है. जब एलपीएम नहीं मिला तो भूस्वामी त्रूटि सुधार के लिए आपत्ति कैसे कर पायेंगे. चूंकि आपत्ति की सुनवाई 15 दिनों के अंदर होना निर्धारित है. नतीजा है कि त्रुटि सुधार के लिए जिला बंदोबस्त पदाधिकारी के समक्ष प्रपत्र 21 जमा करना अंतिम मौका है. हालात इस कदर है कि बहुत से जमाबंदी रैयतों को सर्वे की स्थिति को लेकर कोई भी जानकारी नहीं है. जिसके कारण अधिकांश भूस्वामियों ने भूमि से संबंधित दस्तावेज भी जमा नहीं किया है. सर्वे अमीन द्वारा बताया गया कि जिन भूस्वामी ने दस्तावेज जमा नहीं किया है उनकी जमीन को अनावाद बिहार सरकार कर दिया गया है. जनप्रतिनिधियों ने कहा कि सर्वेकर्ताओं द्वारा उनलोगों से कभी भी संपर्क नहीं किया गया. अब तक हुए सर्वेक्षण कार्य पर आपत्ति दर्ज करते पंचायत स्तर पर बैठक करने तथा भूस्वामियों की समस्या का निदान करने की मांग की जरूरत है. अन्यथा पीड़ित भूस्वामियों का आक्रोश संभालने से भी नहीं संभल पायेगा. पंचायत स्तर पर की जायेगी बैठक13 एवं 16 अगस्त को पंचायत स्तर पर बैठक होगी. समस्या का निदान 17 अगस्त को अंचल स्तरीय बैठक में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी सुनवाई करेंगे. बैठक में भूमि सर्वेक्षण कार्य की पोल खुलने के बाद एसडीएम तल्ख तेवर में नजर आये और सर्वेकर्ताओं को कड़ी फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि भूमि सर्वेक्षण कार्य अति गंभीर विषय है. इसमें गड़बड़ी करने वाले जेल जाने को तैयार रहें. सर्वेक्षण व बंदोवस्ती के नाम पर अवैध वसूली की लगातार जानकारी मिल रही है. लिखित शिकायत मिलने पर किसी को बख्शेंगे नहीं. एसडीएम ने कहा कि गलत खतियान यदि बन जाता है तो वास्तविक भूस्वामी के साथ अनर्थ हो जाएगा. खतियान के सुधार के लिए टाइटिल या उच्च न्यायालय में अपील करते करते उनके कई पीढ़ी गुजर जाएगी. इसलिए सर्वेक्षण कार्य में पूरी पारदर्शिता व ईमानदारी बरतने की जरूरत है. सर्वे कार्य के प्रत्येक स्तर की सूचना भूस्वामियों को देना सुनिश्चित करें. ताकि भूस्वामी को आपत्ति या त्रुटि सुधार के लिए पर्याप्त समय मिल सके. एसडीएम ने कहा कि जिला बंदोबस्त पदाधिकारी को वस्तु स्थिति से अवगत कराया गया है. 17 अगस्त को होने वाली बैठक में वे स्वयं उपस्थित रहकर समस्या का निदान करेंगे. वहीं 13 एवं 16 अगस्त को पंचायत स्तर पर बैठक होगी और सर्वे अमीन भूस्वामियों की समस्या का निदान करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है