सुपौल. समाहरणालय स्थित लहटन चौधरी सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त के कार्य के लिए सभी विभाग के सरकारी भूमि की विवरणी को लेकर बैठक की गयी. राज्य के सभी अंचलों में विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोवस्त कार्य प्रारंभ किया गया है. भू-सर्वेक्षण के दौरान सरकारी/लोक भूमि यथा-गैरमजरूआ आम (अनावाद सर्वसाधारण) गैरमजरूआ मालिक (अनावाद बिहार सरकार) खास महाल, भूदान में अर्जित, भूमि, भू-हदबंदी अधिनियम अंतर्गत भूमि, कैसरे हिन्द, विभिन्न सरकारी विभाग की भूमि, केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों की भूमि, भू-अर्जन के तहत अधिग्रहित सरकारी विभाग की भूमि सहित एवं अन्य सभी विभाग द्वारा धारित, स्वामित्व की भूमि के संरक्षण हेतु सरकारी/लोक भूमि की विवरणी तैयार करने के निमित्त उक्त बैठक रखी गयी थी. बैठक सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी विभाग के कार्यपालक अभियंता, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, थानाध्यक्ष एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है