जन सुराज अभियान की सफलता को लेकर बैठक
जिला मुख्यालय स्थित बीबीसी कॉलेज सभागार में जन सुराज अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से सदर प्रखंड एवं नगर परिषद समिति की बैठक जन सुराज संस्थापक सदस्य डॉ अमन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी
सुपौल.
जिला मुख्यालय स्थित बीबीसी कॉलेज सभागार में जन सुराज अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से सदर प्रखंड एवं नगर परिषद समिति की बैठक जन सुराज संस्थापक सदस्य डॉ अमन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. जन सुराज पर प्रकाश डालते हुए श्री कुमार ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन और जन चेतना के दृष्टिकोण से जन सुराज अभियान राज्यव्यापी आंदोलन है. सही लोग, सही सोच और सामूहिक प्रयास जन सुराज का आधार स्तंभ है. यह जन चेतना व जन शिक्षा पर आधारित अभियान है. कहा कि समाज में बड़े बदलाव की जरूरत है. स्वच्छ, सुंदर, खुशहाल, शिक्षित और विकसित समाज बनाने के लिए व्यवस्था परिवर्तन समय की मांग है. बैठक में मो सफीउल होदा, मो कलीम, ओमकार शुक्ला, प्रभाकर, उमेश कुमार ठाकुर, मो सादिक अली, मिथिलेश मंडल, मो कलीम, जयनंदन चौधरी, तन्मय, संजय कुमार शर्मा, रामनारायण साह, सुधीर मिश्र, शिवेन्द्र पासवान, संजीव गुप्ता, श्रेया, मनोरंजन कुमार झा, मुकेश कुमार, रविन्द्र यादव, अरुण झा, मो इरशाद, अनिल कुमार, कुणाल कुमार आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है