मकर संक्रांति महोत्सव की सफलता को लेकर बैठक

कला, संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई

By Prabhat Khabar News Desk | January 12, 2025 7:30 PM

निर्मली. अनुमंडल कार्यालय निर्मली में मकर संक्रांति महोत्सव की सफलता को लेकर रविवार को एसडीएम संजय सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई. कला, संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में होने वाले इस महोत्सव की तैयारियों की समीक्षा की गई. बैठक को संबोधित करते हुए एसडीएम ने कहा कि इस बार मकर संक्रांति महोत्सव का आयोजन अनुमंडल कार्यालय परिसर में किया जाएगा. कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी जाएगी. इसके अलावा पतंगबाजी और अन्य मनोरंजक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें. बैठक में डीसीएलआर साहब रसूल, डीएसपी राजू कुमार, निर्मली बीडीओ आरुषि शर्मा, मरौना बीडीओ रचना भारतीय, निर्मली सीओ विजय प्रताप सिंह, मरौना सीओ पिंटू कुमार चौधरी, निर्मली बीईओ मधुसूदन प्रसाद सिंह, मरौना बीईओ रामप्रसाद सिंह यादव, खाद आपूर्ति पदाधिकारी रामलाल पासवान, नगर पंचायत निर्मली के कार्यपालक पदाधिकारी शशिकांत, निर्मली थानाध्यक्ष सियावर मंडल, अधिवक्ता सत्यनारायण मंडल, रामलखन यादव, निर्मली चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष अभिषेक पंसारी, जदयू नगर अध्यक्ष गोपाल कुमार, वार्ड पार्षद निशांत जैन सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे. एसडीएम ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व सामाजिक और सांस्कृतिक समरसता का प्रतीक है. इसके आयोजन से क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान को बढ़ावा मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version