राघोपुर. फाइलेरिया उन्मूलन अभियान को सफल बनाने हेतु शुक्रवार को रेफरल अस्पताल राघोपुर में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह बीडीओ ओमप्रकाश ने किया. बैठक में अभियान को सफल बनाने के लिए सबों से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया कि प्रखंड क्षेत्र में आगामी 10 से 27 फरवरी तक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान चलाया जाएगा. जिसमें उक्त बीमारी से ग्रसित लोगों को आशा और आंगनबाड़ी सेविका द्वारा दवा खिलाई जाएगी. प्रखंड को फाइलेरिया रोग मुक्त बनाने का संकल्प लिया गया. बैठक में बताया गया कि उक्त अभियान से पूर्व जन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा. जहां फाइलेरिया से बचाव और दवा खाने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया जाएगा. मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीप नारायण राम, रोगी कल्याण समिति के सदस्य महेंद्र प्रसाद गुप्ता, सचिन माधोगड़िया, अताउर रहमान, एलएस रुपम कुमारी, बीएचएम नोमान अहमद, बीसीएम मो शादाब, संजीत कुमार, पवन कुमार सहित अन्य पदाधिकारी, स्वास्थ्य कर्मी व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है