जिला सम्मेलन की सफलता को लेकर कांग्रेसियों की बैठक

जिला सम्मेलन व शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन मुख्य रूप से मौजूद रहेंगी

By Prabhat Khabar News Desk | December 22, 2024 7:12 PM

त्रिवेणीगंज. प्रखंड कांग्रेस कमेटी कार्यालय त्रिवेणीगंज में जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रो विमल यादव की उपस्थित में त्रिवेणीगंज प्रखंड कांग्रेस कार्यकर्ताओं की एक बैठक हुई. जिसमें आगामी 30 दिसंबर 2024 को प्रखंड कांग्रेस कार्यालय का शिलान्यास एवं जिला कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर विचार विमर्श किया गया. जिलाध्यक्ष ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए पूरी जवाबदेही प्रखंड कांग्रेस कमेटी की है. इस हेतु एक समिति का गठन किया गया. जिसमें कौशल कुमार, अमरेंद्र ठाकुर, डॉ विश्वनाथ श्राफ, शत्रुघ्न चौधरी, चुनचुन यादव, अंकित झा, विवेक केजरीवाल, सचिन कुमार, रवि कुमार, लक्ष्मी सरदार, अबुल हसन, डॉ सिद्दीकी, यूनुस, परमानंद यादव, किशोर कुमार गुप्ता, दिलीप यादव, रत्नेश कुमार राय, संजय यादव, सद्दाम, मो शमी अख्तर, हिलेरियन सिंह एवं मिथिलेश यादव को शामिल किया गया. जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से जयप्रकाश चौधरी एवं संजीव यादव विशेष रूप से कार्यक्रम की तैयारी करेंगे. जिला सम्मेलन व शिलान्यास कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद रंजीत रंजन मुख्य रूप से मौजूद रहेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version