सात को आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन की सफलता को लेकर बैठक
बैठक में भाजपा, जदयू व लोजपा रामविलास के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए
छातापुर. भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी के डहरिया स्थित आवास पर मंगलवार को प्रखंड एनडीए कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. मंडल अध्यक्ष श्री हजारी की अध्यक्षता एवं मंडल महामंत्री सत्यप्रकाश के संचालन में बैठक हुई. जिसमें आगामी सात फरवरी को जिला मुख्यालय में आहूत कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में भाजपा, जदयू व लोजपा रामविलास के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए. बैठक के दौरान सम्मेलन में सम्मिलित होने हेतु प्रखंड क्षेत्र की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित हो, इसके लिए गहन मंथन किया गया. वहीं पंचायत स्तर पर वाहन व साधन की व्यवस्था को लेकर सबों ने अपने अपने सुझाव को रखा. वक्ताओं ने कहा कि सात फरवरी को जिला मुख्यालय स्थित विलियम्स हाईस्कूल परिसर में एनडीए के द्वारा जिला स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन होने जा रहा है. जिसमें आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वृहद रूप से विचार-विमर्श किया जायेगा. सम्मेलन में एनडीए के प्रदेश स्तरीय नेता, बिहार सरकार के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव, नीरज कुमार सिंह बबलू के अलावे सभी विधायक, घटक दलों के नेता व कार्यकर्ता शामिल होंगे. बताया कि इसी वर्ष सितंबर या अक्टूबर में विधानसभा चुनाव होना है. जिले के सभी पांच विधानसभा में एनडीए प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो, इसके लिए व्यापक रणनीति तैयार की जायेगी. वक्ताओं ने पूर्वाह्न 11 बजे आहूत सम्मेलन में अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए सभी से आग्रह किया. बैठक में शालीग्राम पांडेय, फेकनारायण मंडल, सुशील कर्ण, जदयू प्रखंड अध्यक्ष डॉ अजय कुमार आनंद, लोजपा रामविलास के प्रखंड अध्यक्ष संजय सरोज, शिवकुमार भगत, अशोक पासवान, ललन तांती, रामटहल भगत, काली झा, आशिषकांत झा, गुलाम सरवर, मुखिया प्रतिनिधि प्रकाश साह, रामचंद्र मंडल, अशोक पासवान, मदन श्रीवास्तव, कुंदन पासवान, बालेश्वर पासवान, राकेश भगत, मंजेश यादव, धनुषधारी मेहता, श्याम गुप्ता, मो मुश्ताक, सूरज मंडल मुख्य रूप से शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है