आकांक्षी प्रखंड के संपूर्णता अभियान की सफलता को लेकर समीक्षा बैठक

समीक्षा के दौरान सभी छह विभागों की वर्तमान सूचकांक का अवलोकन किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 9:42 PM

वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा के कार्यालय वेश्म में गुरुवार को आकांक्षी प्रखंड बसंतपुर में संपूर्णता अभियान की सफलता को लेकर समीक्षा बैठक की गई. समीक्षा के दौरान सभी छह विभागों की वर्तमान सूचकांक का अवलोकन किया गया. अवलोकन के दौरान जिस विभाग की उपलब्धि कम रही. उनको जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिये गए. बीडीओ ने कहा कि बसंतपुर प्रखंड क़ो आकांक्षी प्रखंड चयनित किया गया है. जिसमें छह विभिन्न आयामों की शत प्रतिशत सम्पूर्णता क़ो लेकर हम तत्पर हैं. किन क्षेत्रों में अब तक कितना कार्य पूरा किया गया है. उसकी समीक्षा की गई है. स्वास्थ्य, शिक्षा, क़ृषि व अन्य क्षेत्रों में अब तक जो कार्य किये गए हैं. उसकी जानकारी और कार्य क़ो पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं. बैठक में प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार प्रभाकर, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिता कुमारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधाकर पाण्डेय, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी कुमारी पूजा, प्रखंड परियोजना प्रबंधक रितु कुमारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अर्जुन चौधरी, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी मिथिलेश कुमार क्रांति, पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर ज़ियाउद्दीन टीटू, गांधी फेलो, अक्षय कुमार, कपिल बारई, मंटू कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version