सुपौल शहर में अतिक्रमण की समस्या को लेकर आये दिन हो रहे जाम से शहरवासियों को निजात दिलाने को लेकर रविवार की शाम व्यापार संघ में नगर परिषद के मुख्य पार्षद, व्यापार संघ के सदस्यों, व्यपारियों व वार्ड पार्षदों की एक बैठक हुई. बैठक में नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव ने अतिक्रमण हटाने में सभी व्यपार संघ को सहयोग करने की बात कहीं. बैठक में निर्णय लिया गया कि 06 जनवरी को नगर परिषद के मुख्य पार्षद व व्यापार संघ के पदाधिकारी एक बार शहर में घूमघूम कर व्यपारियों से अतिक्रमण हटाने का अनुरोध करेंगे. नगर परिषद द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रचार-प्रसार भी कराया जायेगा. इसके बाद भी अगर अतिक्रमण नहीं हटाया जायेगा तो प्रशासनिक सहयोग से अतिक्रमण हटाया जायेगा. बैठक में व्यपार संघ के अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, सचिव युगल किशोर अग्रवाल, सुब्रत मुखर्जी, गोविंद कुमार अग्रवाल, रमेश कुमार मिश्र, संतोष प्रधान, रामकुमार चौधरी, सुनील चौधरी, अभय मिश्रा, मतादीन अग्रवाल, पवन अग्रवाल, वार्ड पार्षद गगन ठाकुर, राजा हुसैन, मो जावेद, मिथिलेश कामत, सुनील सिंह, राजू ठाकुर आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है