पूर्व कारा मंत्री बैद्यनाथ मेहता के प्रतिमा का अनावरण सात को

न्यायप्रिय और जुझारू नेता थे. उनकी कृति और समाजसेवा किसी से छिपी नहीं है

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 6:57 PM

– कार्यक्रम स्थल का मंत्री ने लिया जायजा वीरपुर बसंतपुर प्रखंड क्षेत्र स्थित रतनपुर में 07 जनवरी 2025 को पूर्व कारा मंत्री बैद्यनाथ मेहता क़े प्रतिमा का अनावरण किया जायेगा. इस मौके पर एक समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा के शामिल होने की संभावना है. समारोह की सफलता को लेकर कार्यक्रम स्थल का मंत्री नीरज कुमार सिंह ने जायजा लिया. जहां उन्होंने आयोजक को कई दिशा-निर्देश जारी किया. मंत्री ने रतनपुर थानाध्यक्ष को कार्यक्रम स्थल से अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया. पंचायत क़े मुखिया संतोष कुमार मेहता को कार्यक्रम की रुपरेखा व कार्य प्रगति का रिपोर्ट प्रतिदिन भेजने को कहा. मंत्री ने कहा कि बैद्यनाथ मेहता इस क्षेत्र क़े पुरोधा थे. न्यायप्रिय और जुझारू नेता थे. उनकी कृति और समाजसेवा किसी से छिपी नहीं है. किसी भी प्रकार क़े सामाजिक कार्य में वें हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे. उनके द्वारा किये गए कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता. मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि व ग्रामीण मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version